अमरावतीमहाराष्ट्र
एसीबी के हत्थे चढा सहायक विद्युत अभियंता
विद्युत मीटर बदलने हेतु ली थी 5 हजार की रिश्वत
यवतमाल /दि.31– महावितरण के रालेगांव स्थित उपविभागीय कार्यालय में कार्यरत रहने वाले सहायक अभियंता ने विद्युत मीटर बदलकर देने हेतु एक विद्युत उपभोक्ता से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत संबंधित विद्युत उपभोक्ता द्वारा भष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग से की गई थी. जिसकी जांच के बाद एसीबी ने 30 जनवरी को अपना जाल बिछाया और जगदीश श्रीराम ढुमने (45) नामक सहायक अभियंता को रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के चलते महावितरण में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
यह कार्रवाई एलसीबी के पुलिस उपाधीक्षक उत्तम नामवाडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अर्जुन धनवट, पोहेकां अतुल मते, अब्दूल वसीम, सचिन भोयर, सुधीर कांबले, राकेश सावसाकले, गोवर्धन वाडई व चालक संजय कांबले द्वारा की गई.