अमरावती

सहायक विद्युत अभियंता ने लगाई फांसी

अमरावती/दि.6- महावितरण में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत प्रतिक सुभाषराव उडाखे (33) ने कल 5 जून की सुबह पुंडलिक बाबा नगर स्थित अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की.
जानकारी के मुताबिक पुंडलिक बाबा नगर निवासी प्रतिक उडाखे की पत्नी रविवार को अपने बच्चों के साथ अपने मायके गई थी. ऐसे में प्रतिक उडाखे अपने घर पर अकेले ही थे और रविवार की रात 9 बजे के आसपास वे परिसर में रहनेवाले लोगों को अपने घर के सामने घूमते दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने कुछ लोगों से बातचीत भी की. इसके बाद सोमवार की सुबह प्रतिक उडाखे के मोबाइल पर उनके ससुर ने फोन किया. तो दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं आया. कई बार फोन करने के बाद भी जब प्रवीण उडाखे ने फोन नहीं उठाया तो प्रतिक के ससुर उनके घर पहुंच गए और उन्होंने घर का दरवाजा और डोरबेल बजाया. परंतु भीतर से इस पर भी कोई प्रतिसाद नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने खिडकी से झांकर देखा तो, प्रतिक का शव नायलॉन की रस्सी से बने फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया. जिसके बाद तुरंत ही इसकी जानकारी गाडगे नगर पुलिस को दी गई और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोटमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही मामले की जांच शुरु की. प्रतिक उडाखे व्रदारा आत्महत्या करने की वजह फिलहाल ज्ञान नहीं हुई है.

Back to top button