अमरावती

सहायक अभियंता इंगले ने संभाला पदभार

धीरज बसेरिया समेत सहकर्मियों ने किया स्वागत

अमरावती/दि.19- जवाहर गेट स्थित एमएसईबी कार्यालय में नए सहायक अभियंता के रूप में देवानंद इंगले की नियुक्ति हुई है. सहायक अभियंता इंगले ने पदभार संभालते ही मसानगंज निवासी समाज सेवी धीरज बसेरिया सहित कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर नवनियुक्त सहायक अभियंता इंगले ने कहा कि, वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से आमजनों के लिए कार्य करेंगे व हर ग्राहक की समस्याओं का हल करेंगे और अपने कर्तव्य को निष्ठा से निभायेंगे. देवानंद इंगले का स्वागत करते समय धीरज बसेरिया, लाइनमैन मुमताज अली, सचिन गुरडे, प्रवीण होडकर, दीपक होले, योगेश कथाडे, विशाल दलवी, नितेश बैस, नईम भाई, शांतनु मेटकर, गौरव खेतखेड़े, शैलेश, राजू रीडर, ऋषिकेश सहित सहकर्मी उपस्थित थे.

Back to top button