अमरावतीविदर्भ

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घवले निलंबित

पुलिस आयुक्त की कार्रवाई

  • पत्नी को प्रताडित करने का मामला

अमरावती/दि.१ – पत्नी को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने के मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण घवले को आनन फानन में निलंबित करने की कार्रवाई की. पुलिस आयुक्त के रुप में कामकाज संभालने के बाद पुलिस कर्मचारी को निलंबित करने की यह पहली कार्रवाई है.
प्रवीण घवले फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में एएसआई के रुप में कार्यरत थे. मगर वे पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर है. प्रवीण घवले ने पत्नी को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया, ऐसी शिकायत घवले की पत्नी ने पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह से की थी. इससे पहले दो पुलिस आयुक्त से भी महिला ने न्याय मांगा था. मगर पुलिस उपनिरीक्षक घवले के खिलाफ कडी कार्रवाई नहीं की गई थी. मगर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने महिला की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पति के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने पुलिस विभाग के दोषी पुलिस पर कार्रवाई कर महिला के बारे में सजगता का परिचय दिया. इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया हैं.

Related Articles

Back to top button