अमरावतीमुख्य समाचार

फर्जी लवाद मामले में सहयोगी महिला गिरफ्तार

17 तक पीसीआर में रखने का आदेश जारी

अमरावती /दि.14– शहर में फर्जी न्याय प्राधिकरण यानि लवाद कार्यालय चलाते हुए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग पर अपना रौब झाडने एवं न्यायिक व्यवस्था में हस्तक्षेप करने के मामले में सहयोगी रहने वाले 52 वर्षीय महिला वकील को आज स्थानीय पुलिस द्बारा गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने इस महिला को 17 अगस्त तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया.
बता दें कि, शहर में फर्जी तरीके से लवाद चलाने का मामला उस समय उजागर हुआ था. जब 6 जनवरी 2023 को कुछ वकीलों ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पश्चात पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भादंवि की धारा 420, 419, 468, 471, 384, 385, 294 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया था. साथ ही फर्जी तरीके से लवाद चलाने के मामले में सिद्धार्थ रामटेके नामक मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया था. जो अब तक जेल में ही है.

Back to top button