एसो. उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

अमरावती/दि.13– स्थानीय उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन द्वारा संचालित चांदनी चौक स्थित एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल की कक्षा दसवीं का नतीजा शत-प्रतिशत रहा. इस शाला से कुल 270 छात्राएं कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल हुई थी और सभी छात्राओं ने शानदार अंको के साथ कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. जिसमें से कई छात्राओं ने विशेष प्राविण्यता हासिल की और कई छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई.
सभी सफल छात्राओं का संस्थाध्यक्ष सैयद आसीफ हुसैन सहित एसो. उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका डॉ. इशरत जबीन, उपमुख्याध्यापिका नुसरत फातिमा, पर्यवेक्षक मोहम्मद मोहसीन व शाजिया निगहत ने अभिनंदन करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य के लिए मुबारकबाद दी.

Back to top button