अमरावती

एसोसिएशन गर्ल्स उर्दू शाला में शतप्रतिशत टीकाकरण

शिक्षक व कर्मचारियों ने दिया उत्स्फूर्त प्रतिसाद

अमरावती दि.4 – स्थानीय चांदनी चौक स्थित एसोसिएशन गर्ल्स उर्दू हाईस्कूल मेें कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए टीकाकरण का आयोजन किया गया था. जिसमें शिक्षक व कर्मचारियों ने वैक्सीन लेकर टीकाकरण के राष्ट्रीय अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. जिसके चलते शतप्रतिशत अभियान सफल रहा. उर्दू एसो. शाला के दोनो ही कर्मचारियों व शिक्षकों ने कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनो डोज पूरे किए. जिसमें विद्यार्थियों व्दारा शिक्षकों का पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया. मुख्याध्यापक कमाल जमील के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने शतप्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाया.

Back to top button