अमरावती

मराठी विद्यापीठ के मसले को जल्द सुलझाने का आश्वासन

महंतों का प्रतिनिधि मंडल मिला पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से

रिध्दपुर प्रतिनिधि/दि.31 – स्थानीय विश्राम गृह परिसर में आज रिध्दपुर के गोविंदप्रभू तिर्थस्थल समिति के अध्यक्ष कवीश्वर कुल आचार्य महंत मोहनदादा करंजीकर सहित महंतों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस समय फडणवीस ने राज्यपाल से चर्चा कर मराठी विद्यापीठ के मसले को सुलझाकर मराठी विद्यापीठ की घोषणा करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान महंतों के प्रतिनिधि मंडल ने देवेंद्र फडणवीस को रिध्दपुर गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्राम विकास के लिए 250 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई थी. जिसका उपयोग करते हुए बेहतरीन काय कराये जा रहे है. वहीं शेगांव की तर्ज पर थीम पार्क का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है. इस समय उन्होंने बताया कि कुछ कार्य निधि के अभाव में पूरे नहीं हो पा रहे है. मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत चल रहा काम भी निधि के अभाव में खटाई में है. आने वाले समय में दर्शन हेतू आने वाले भक्तों को पीने के पानी के लिए तकलीफ का सामना करना पड सकता है. गोविंदप्रभु तिर्थस्थल समिति के सचिव महंत राजेंद्र वाइनदेशकर ने फडणवीस को बताया कि प्राप्त निधि में से 15 करोड की निधि अभी भी सरकार के पास जमा है. वह जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए ताकि विकास कार्य तेजी से पूरे किये जा सके. इस समय प्रतिपक्ष नेता फडणवीस ने मराठी विद्यापीठ को लेकर बतलाया कि इस मुद्दे को सदन में उठाया गया है. अब केवल राज्यपाल के हस्ताक्षर होना बाकी है. राज्यपाल से चर्चा कर मराठी विद्यापीठ के मसले को सुलझाकर जल्द ही मराठी विद्यापीठ की घोषणा की जाएगी. इस समय सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोेंडे, पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख, महंत वाइनदेशकर बाबा, प्रमोद अमृते, किशोर अमृते मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button