अमरावती
ज्योतिषी बोहरा का निधन

अमरावती दि.19– शहर के जाने-माने ज्योतिषविद मणिशंकर बोहरा (74) का आज दोपहर अल्पबीमारी पश्चात निधन हो गया. वे अपने पीछे भाई और एक पुत्री सहित परिवार छोड गये हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया जा रहा है. भिवापुरकर गली स्थित निवासस्थान से अंतिम यात्रा निकाली जा रही है. उल्लेखनीय हैं कि, मणिभाई परकोटे के भीतर खासे लोकप्रिय रहे.