तडके 2.30 बजे धमाके की आवाज से थर्राया यावली शहीद
गांव में रहने वाले जीतेंद्र होले के घर में हुआ बम जैसा विस्फोट
* आसपास के घरों के भी कांच फूटे, सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
* एएसपी सातव व क्राइम पीआई वानखडे भी तडके 4 बजे यावली शहीद पहुंचे
* फॉरेसिंक टीम को बुलाकर शुरु की गई जांच, हर एंगल को खंगाला जा रहा
अमरावती/दि.19 – समीपस्थ माहुली जहांगीर पुलिस थाना अंतर्गत यावली शहीद गांव में आज तडके 2.30 बजे के आसपास अचानक ही बम के धमाके जैसी आवाज से गांव में रहने वाले सभी लोग हडबडाकर नींद से जागे और घबराकर धमाके की आवाज वाली जगह की ओर दौडे, तो पता चला कि, गांव में रहने वाले जीतेंद्र होले नामक व्यक्ति के घर से इस धमाके की आवाज आयी थी. जिसके चलते पहले यह अनुमान लगाया गया कि, शायद जीतेंद्र होले के घर मेें गैस सिलेंडर फट गया हो, लेकिन जीतेंद्र होले के घर के किचन में गैस सिलेंडर तो सही सलामत था, लेकिन किचन में ही पूरा साजो सामान अस्त-व्यस्त था और किचन मेें लगा वॉश बेसिंग अपनी जगह से उखडा हुआ पडा था. साथ ही धमाके की आवाज के चलते होले के घर सहित आसपास स्थित घरों की खिडकियों के कांच भी तडक गए थे. ऐसे में हर कोई यह सोचकर हैरत में पड गया कि, आखिर यह धमाका किस चीज से हुआ. क्योंकि होले के घर में जमीन पर कोई गड्ढा नहीं बना था और दीवारों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. ऐसे में यह सवाल अपनी जगह बना हुआ था कि, आखिर विस्फोट किस चीज से हुआ.
वहीं दूसरी ओर यावली गांव में बम विस्फोर्ट जैसी घटना होने की सूचना मिलते ही माउली पुलिस का दल तुरंत ही यावली शहीद पहुंचा. साथ ही तडके 4 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे भी यावली शहीद गांव पहुंच गए थे. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया था. जो इस बात की जांच कर रही है कि, आखिर धमाका किस चीज से हुआ और विस्फोर्ट की वजह क्या थी. समाचार लिखे जाने तक मामले में जांच जारी थी.