अमरावतीमहाराष्ट्र

एकवीरा देवी संस्थान में

रविवार को 211 ब्रह्मवृंद करेंगे रुद्राभिषेक

*नृत्यनाटिका भी और जोरदार आतिषबाजी, लेजर शो
अमरावती/दि.18– प्रभु श्रीरामचंद्र के अवध में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य अमरावती में भव्य आनंदोत्सव मनाया जाना है. एकवीरा देवी संस्थान ने ऐसे आनंदोत्सव के अंतर्गत रविवार सुबह 8 बजे से सामूहिक रुद्राभिषेक आयोजित किया है. जिसमें 211 ब्रह्मवृंद प्रभु रामचंद्र की मूर्ति का अभिषेक करेंगे. अनेकानेक पुरोहित मंत्रोच्चार करेंगे. उसी प्रकार हेमंत नृत्य कला मंदिर द्वारा रामायण पर आधारित संगीतमय नृत्यनाटिका की प्रस्तुति रविवार शाम 7 बजे से रहेगी.

संस्थान के अध्यक्ष डॉ.अनिल खरय्या की तरफ से बताया गया कि, शुक्रवार 19 जनवरी से उत्सव शुरु हो जाएगा. 19 जनवरी को शाम 7 बजे गीत रामायण होगा. जिसमें शहर के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे. शनिवार 20 जनवरी को सुबह 9 बजे दीपक पाठक गुरुजी के नेतृत्व में सामूहिक रामरक्षा स्तोत्र का पाठ होगा. सुबह 11 बजे सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ होगा. दोपहर 1 बजे भजन मंडल भजनों की प्रस्तुति देंगे. शाम 7 बजे भागवताचार्य प्रशांत ताकोते महाराज प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन व्यवहार के अधिष्ठान विषय पर व्याख्यान देंगे.

सोमवार 22 जनवरी को सवेरे 11 बजे अयोध्यानगरी से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का सीधा प्रसारण एलईडी पर किया जाएगा. दोपहर 2 बजे के पश्चात प्रसाद वितरण होगा. शाम को दीपोत्सव होगा. 7 बजे महाआरती होगी. उपरांत भव्य आतिषबाजी, सुंदर लाइटिंग व लेजर शो रहेगा. सभी से उत्सव में सहभागी होने का अनुरोध डॉ.खरय्या, चंद्रशेखर कुलकर्णी, अविनाशभाई श्रॉफ, दीपक सब्जीवाले, रवींद्र मराठे, योगेश राठी आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button