अमरावती

आखीर आठ दिन बाद प्रशासन नींद से जागा

घरकुल योजना के भ्रष्टाचार के जांच की मांग पूर्ण

* 15 ग्रामवासियों ने किया अनशन समाप्त
अमरावती/दि.22- अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव, सामदा के 15 ग्रामवासी घरकुल योजना में हुए भ्रष्टाचार मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने पिछले आठ दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे थे. जांच समिति गठित कर लाभार्थियों को लाभ देने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामवासियों ने यह अनशन समाप्त किया.
अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव व सामदा, कासमपुर गांव में घरकुल योजना में घोटाला हुआ है. दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर चंद्रशेखर मेहरे, दुर्गेश मेहरे, योगेश सावेकर, शुभम सावेकर, प्रकाश सिसोदे, रामदास राठोड, सैदय वारिस, अशफाक, अंकुश उपासे, योगेश उमाले, भानूदास मालवे, गौतम वाखडे, राजेश कात्रे, माधव भोंडे समेत 15 ग्रामवासी विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने 14 अगस्त से बेमियादी अनशन पर बैठे थे. घरकुल योजना का लाभ सही लाभार्थियों को न देते हुए फर्जी लाभार्थियों को दिया गया है. घरकुल घोटाला संदर्भ में सबूत प्रस्तुत करने के बावजूद पिछले 10 माह से जांच नहीं हुई है. एक ही प्रकरण में दो जांच समितियों व्दारा तीन दफा जांच की गई. तीनों जांच रिपोर्ट अलग-अलग है. यह तीनों समितियां मैनेज होने का आरोप आंदोलनकर्ताओं ने किया था. जिन लाभार्थियों ने घरकुल योजना का लाभ लिया है उनकी संपत्ति की जांच की जाए, लाभार्थियों की जानकारी ग्राम पंचायत के फलक पर लगाई जाए, लाभार्थियों के घर पर लाभ लेने का फलक लगाया जाए, दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग अनशनकर्ताओं ने की थी. आंदोलन के एक सप्ताह बाद समिति गठित कर जांच करने तथा पात्र लाभार्थियों को घरकुल का लाभ देने का आश्वासन मिलने के बाद अनशनकर्ताओं ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है.

Related Articles

Back to top button