अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिर निकल ही गया आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण का मुहुर्त

शिक्षण विभाग में खुशी का माहौल

जिले के 14 शिक्षकों का चयन
अमरावती/दि.17– जिला परिषद में उत्कृष्ठ शिक्षकों को जिप स्तर पर जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है. इस वर्ष सन 2022-23 में प्राथमिक विभाग के 12 व माध्यमिक विभाग से 1 ऐसे 14 शिक्षकों को सहपत्नीक पुरस्कार वितरण सोमवार 29 जनवरी की दोपहर 3 बजे मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह अमरावती में आयोजित किया जा रहा है. 5 सितंबर को शिक्षक दिन के अवसर पर यह पुरस्कार शिक्षकों को दिया जाता है मगर 5 महिने के अंतर के बाद इस पुरस्कार वितरण का मुहुर्त निकलने से शिक्षक विभाग के पुरस्कार्थियों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता अमरावती जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा करेगे. विशेष अतिथी के रुप में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, प्रकल्प संचालक प्रिती देशमुख, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, प्रमुख अतिथी डायट के प्राचार्य मिलिंद कुबडे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, बालासाहेब बायस उपस्थित रहेगें. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षणाधिकारी प्रफुल्ल कचवे, उपशिक्षणाधिकारी गजाला नाजली खान, प्रिया देशमुख, बुध्दभूषण सोनोने, निखिल मानकर, अनिल कोल्हे, शिक्षण विस्तार अधिकारी मो. अशफाक ने किया है.

 इन्हें मिलेगा आदर्श शिक्षक पुरस्कार
पुरस्कार के लिए चयन हुए प्राथमिक शिक्षकों में कल्पना चौधरी (अचलपुर), रोशनी निंभोरकर (अमरावती), विजयकुमार सरोद (अंजनगांव), दिपाली बाभुलकर (भातकुली), कृ.वृषाली देशमुख (चांदुर बाजार), युवराज अढाऊ (चिखलदरा), कलिम खान समद खान (दर्यापूर), विनोद भोयर (धामणगाव रेल्वे), उमेश पटोरकर (धारणी), ममता राऊत (मोर्शी), तृप्ती शिंगणवाड (नांदगाव खडे.), अतुल गुर्जर( तिवसा), खुशाल अंबाडकर (वरुड) तथा माध्यमिक विभाग से अमरावती हायस्कूल के शितल धरमठोक का समावेश है.

Related Articles

Back to top button