अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फिलहाल ‘वेट एण्ड वॉच’ में अटके विधायक पटेल

सीएम शिंदे से मिलकर लौट आये धारणी

* शिंदे ने बी-फॉर्म देने का आश्वासन देकर काम पर लगने कहा
अमरावती/दि.26 – शिंदे गुट वाली शिवसेना से धारणी निर्वाचन क्षेत्र हेतु टिकट पाने की इच्छा रखने वाले मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल करीब 4 से 5 दिनों तक मुंबई में मुक्काम करने के बाद गत रोज सीएम शिंदे से मुलाकात करने के बाद अमरावती लौट आये. लेकिन अब तक शिंदे गुट वाली शिवसेना में मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक राजकुमार पटेल को टिकट देने के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है. ऐसे में विधायक राजकुमार पटेल को मुंबई से फिलहाल खाली हाथ ही अमरावती लौटना पडा है. हालांकि सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधायक राजकुमार पटेल को आश्वस्त किया कि, शिंदे गुट वाली शिवसेना का बी-फॉर्म उन्हें ही दिया जाएगा. अत: वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचकर अपना प्रचार कार्य शुरु कर दे. ऐसे में सीएम शिंदे के इस आश्वासन पर भरोसा रखते हुए विधायक राजकुमार पटेल फिलहाल मुंबई से वापिस लौट आये है तथा अगले दो दिनों में अपने नाम पर पार्टी का बी-फॉर्म जारी होने का इंतजार कर रहे है. ताकि वे शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी के तौर पर मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर सके. जिसके चलते फिलहाल विधायक राजकुमार पटेल ने वेट एण्ड वॉच की भूमिका अपनाई है.

Related Articles

Back to top button