अमरावती

स्वतंत्रता अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा उपक्रम चलाया जाए

आयुक्त पवार का आवाहन

अमरावती/ दि. 7- विगत वर्ष भारतीय स्वतंत्रता को 75 साल पूरे हो गए है. ‘स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव’ पूरे भारत में उत्साह से मनाया गया था. जनता के दिल में स्वतंत्रता के संघर्ष की याद बनी रहे व देश भक्ति की भावना कायम रहे व उसका स्मरण हो. इस उद्देश्य से ‘भारतीय स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत इस साल भी विविध कार्यक्रम का आयोजन कर उत्साह से मनाया जायेगा. इसी का एक भाग के रूप में 13 अगस्त से 15 अगस्त इस कालावधी में पूरे देशभर में प्रत्येक नागरिको के घर पर, इमारत पर, शासकीय, निजी आस्थापना आदि इमारतों पर राष्ट्रध्वज लगाने की सूचना शासन ने दी है.
विगत वर्ष का जिन नागरिकों के पास राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध होने पर राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन कर वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आवाहन भी आयुक्त ने किया है. जिन नागरिक के पास राष्ट्रीय ध्वज नहीं है वे महानगरपालिका व पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करें.
इस अवसर पर उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भूषण पुसतकर, धनंजय शिंदे, लीना आकोलकर, डॉ. विशाल काले, मदन तांबेकर, महिला व बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे, अमित डेंगरे, श्रीकांत गिरी, डॉ. सचिन बोंद्रे, प्रवीण इंगोले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button