कलेक्ट्रेट पर आंदोलनकारी ने खुद पर चलाया ब्लेड
आत्मदाह की दी थी चेतावनी
अमरावती/दि.9 – अपनी किसी मांग को लेकर जिलाधीश कार्यालय पर आत्मदाह आंदोलन कर लेने की चेतावनी देने वाले पुंडलिक नारायण बागडे (56, घुईखेड, तह. चांदूर रेल्वे) नामक व्यक्ति ने गत रोज जिलाधीश कार्यालय में महाशिवरात्रि का अवकाश रहने के दौरान अपने ही हाथ से अपने बाये हाथ पर ब्लेड से वार कर खुद को बुरी तरह से घायल कर लिया. इस बात की ओर ध्यान जाते ही कलेक्ट्रेट ेमें तैनात गाडगे नगर पुलिस के दल ने पुंडलिक बागडे को तुरंत इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया और उसके खिलाफ भादंवि की धारा 309 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुंडलिक बागडे द्वारा आत्मदाह को लेकर दी गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए गत रोज सरकारी अवकाश रहने के बावजूद भी जिलाधीश कार्यालय ने खुफिया विभाग के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई थी और पुलिस कर्मियों को जैसे ही आत्मदाह की चेतावनी देने वाले बागडे पति-पत्नी जिलाधीश कार्यालय परिसर में आते दिखाई दिये, तो पुलिस के दल ने उन्हें रोककर पूछताछ की. इस समय पुंडलिक बागडे ने तुरंत ही पास में स्थित बाथरुम में जाकर खुद ही अपने बाये हाथ पर धारदार ब्लेड से वार करते हुए खुद को घायल कर लिया और आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके चलते गाडगे नगर पुलिस ने पुंडलिक बागडे को नामजद किया है.