अमरावती

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकरे के हाथों

डॉ. मनीष गवई का जन्मदिन पर सत्कार

अमरावती/दि.21- संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के राज्यपाल नामित सिनेट सदस्य निजी सचिव डॉ. मनिष गवई का उनके जन्मदिन निमित्त केंद्रीय सूचना व प्रसारण एवं क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री अनुराग ठाकूर के हाथों शास्त्री भवन के मंत्रालय में सत्कार किया गया. हाल ही में उनका जन्मदिन विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया.
डॉ. मनिष गवई अभिष्ठचिंतन समिति की ओर से उनके जन्मदिन निमित्त सुबह वृद्धाश्रम में वृद्धों का सत्कार व अल्पोपहार, दोपहर को स्थानीय कलावंत संघ की ओर से झेनिथ युथ क्लब, नुपूर डान्स अकादमी द्वारा भव्य नागरी सत्कार समारोह का आयोजन योग भवन में, शाम को इर्विन अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर अमरावती के युवकों को विशेष मार्गदर्शन करने के लिए डॉ. गवई ने केंद्रीय मंत्री ठाकूर को अमरावती आने का निमंत्रण दिया था.

Back to top button