अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जारी वर्ष के शुरु होते ही शहर सहित जिले में रही रामनाम की धूम

जनवरी में राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन के चलते हुए विविध धार्मिक आयोजन

* सामाजिक क्षेत्र में भी कई अनुकरणीय व प्रेरक काम हुए
अमरावती/दि.19 – धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में हमेशा सक्रिय व अग्रणी रहने वाले अमरावती शहर सहित जिले में जारी वर्ष का प्रारंभ रामनाम की धूम के साथ हुआ. जब 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन उपलक्ष्य में जारी वर्ष के प्रारंभ से शहर सहित जिले में अयोध्या से आये अक्षतों के वितरण का काम शुरु हुआ तथा सभी मंदिरों में तमाम तरह के धार्मिक अनुष्ठान होने शुरु हुए. साथ ही साथ कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न तरह के आयोजन करते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन अवसर पर श्री रामलला विराजमान को अर्पित करने हेतु कुमकुम अर्पण व इलायची नैवेद्य अर्पण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इसके अलावा कई रामभक्त अलग-अलग साधनों से अयोध्या हेतु रवाना होने भी शुरु हुए. इसके साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा ही बढ-चढकर हिस्सा लेने वाले अमरावतीवासियों ने जारी वर्ष के पहले दो माह के दौरान विविध सेवाकार्यों के जरिए मानव सेवा की अनूठी मिसाल भी पेश की.

– जनवरी –
1 जनवरी
– अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन व रामलला विराजमान प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा निमित्त सभी को निमंत्रित करने अयोध्या से रवाना हुआ अक्षत कलश पहुंचा अमरावती. शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत कलश का सोत्साह पूजन, जगह-जगह निकली विशालकाय शोभायात्राएं.

3 जनवरी
– राजस्थानीय हितकारक मंडल की हुई आमसभा, अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन मजबूत करने और समाज की जनगणना पूर्ण करने का लिया गया निर्णय.

8 जनवरी
– ‘फिजिक्सवाला’ की अमरावती में लॉन्चिंग. संपादक अनिल अग्रवाल सहित दो शिक्षा विशेषज्ञों ने सेमिनार में नई पीढी का किया मार्गदर्शन.
– जिला मराठी पत्रकार संघ में मनाया मराठी पत्रकार दिवस. अमरावती में दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा स्थापित करने तथा स्व. दादासाहब कालमेघ स्मृति जीवनगौरव पत्रकारिता पुरस्कार शुरु करने का निर्णय.

12 जनवरी
– दशहरा मैदान पर माहेश्वरी प्रीमियर लीग के तहत 4 दिवसीय भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन.
– हव्याप्रमं में जिप अधिकारी व कर्मचारी क्रीडा तथा सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य-दिव्या आयोजन.

15 जनवरी
– अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का अमरावती व नागपुर में उल्लेखनीय कार्य करने पर राज्यपाल रमेश बैस के हाथों सम्मान.

17 जनवरी
– राजकमल चौक पर अयोध्या भेजने हेतु 500 किलो कुमकुम अर्पण समारोह, सकल हिंदू समाज का आयोजन, माउली सरकार को सौंपा गया 500 किलो कुमकुम.
– भानखेडा मार्ग स्थित कंवरधाम में सिंधी महिला समाज द्वारा मकर संक्रांति पर्व का शानदार आयोजन.

18 जनवरी
– शिवधारा आश्रम में अयोध्या भेजने हेतु हजारों रामभक्तों ने अर्पित की इलायची. संत डॉ. संतोषदेव महाराज इलायची के खेप लेकर अयोध्या रवाना.

19 जनवरी
– शिव हिंदुस्थान प्रतिष्ठान ने शहर में 1 लाख स्थानों पर लिखा जय श्रीराम का नारा. 150 से अधिक सेवाधारी 15 दिन लगे रहे काम पर, 340 लीटर पेंट का हुआ प्रयोग.

20 जनवरी
– महेश भवन में महाराष्ट्र मंदिर महासंघ का अधिवेशन 550 से अधिक मंदिरों के ट्रस्टियों की रही उपस्थिति.
– भक्तिधाम में रामलला को 150 किलो लड्डूओं का भोग. जलाराम सत्संग मंडल का आयोजन.

21 जनवरी
– सायंस्कोर मैदान पर राम पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन, भाजपा नेता किरण पातुरकर की पहल पर हुआ कार्यक्रम.

22 जनवरी
– राममय हुआ शहर सहित जिला, हर ओर रही ‘जय श्रीराम’ की धूम, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अमरावती में ही साकार हुई अयोध्या, जगह-जगह भजन-कीर्तन व महाप्रसाद वितरण का चलता रहा दौर.
– भानखेडा रोड पर हनुमान गढी में साकार हुई अयोध्या, राणा दम्पति ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ किया रामलला का पूजन व हनुमान चालीसा पाठ. 11 लाख लड्डूओं सहित सरयू नदी के जल व अयोध्या की मिट्टी का हुआ वितरण. कार सेवकों का किया गया सत्कार.
– सांस्कृतिक भवन में मराठा उद्योजकों का राज्यस्तरीय अधिवेशन, उद्योजकों ने सांझा किये अपने-अपने अनुभव.

24 जनवरी
– डॉ. मिलिंद बारहाते बने संगाबा अमरावती विद्यापीठ के नये कुलपति. नुटा ने जतायी खुशी. युवा सेना ने दिखाई नाराजी.

25 जनवरी
– टाटा मुंबई मैरॉथॉन में दौडे अमरावती के 35 धावक. दिलीप पाटिल ने मैरॉथॉन में हासिल किया तीसरा स्थान.
– फादर मालकम सिक्वेरा ने अमरावती धर्मप्रांत के पांचवे बिशप (महागुरु) के तौर पर किया पदग्रहण. देशभर के विभिन्न हिस्सों से इसाई धर्मगुरुओ की रही अमरावती में उपस्थिति.
– वझ्झर आश्रम के संचालक डॉ. शंकरबाबा पापलकर को भारत सरकार ने पद्मश्री अलंकरण देने की घोषणा की.

– फरवरी –
1 फरवरी
– सीपी रेड्डी का आईजी रैंक पर प्रमोशन, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय को भी डीआईजी की बजाय आईजी समकक्ष दर्जा.

3 फरवरी
– भक्तिधाम में 300 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पांव व कैलिपर प्रदान. गेल इंडिया लिमिटेड, भारत विकास परिषद, विकलांग पुनवर्सन केंद्र. गुजराती सामज तथा जलाराम सत्संग मंडल का आयोजन.

5 फरवरी
– राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अपने दिवंगत पिता सुखदेव बोंडे का मरणोप्रांत कराया नेत्रदान. दिशा इंटरनेशनल आय बैंक को दी गई दोनों आंखे.
– अल जमिएतुल कुरेश की ओर से 21 वें इज्तेमाई निकाह का आयोजन. लालखडी रोड पर सरकार व बाबा पैलेस में 16 जोडों का हुआ निकाह.

6 फरवरी
– महेश सेवा समिति के त्रयवार्षिक चुनाव में एड. अटल, डॉ. बूब, अजय राठी व मीना मूंधडा निर्विरोध निर्वाचित.
– रेवसा में संत ब्रह्मचारी महाराज के 155 वें पुण्यतिथि महोत्सव की धूम अपार जनसागर उमडा.

9 फरवरी
– आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर पहुंचे अमरावती. पोटे शिक्षा संस्था में आयोजित हुआ आनंद पर्व महासत्संग. सायंस्कोर मैदान पर भी हुआ भव्य सत्संग.

13 फरवरी
– बडनेरा के झीरी हनुमान पंच संस्थान में श्री श्याम बाबा प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव बालाजी मंदिर से झिरी राम मंदिर तक निकली भव्य कलश व निशान यात्रा.

14 फरवरी
– वसंत पंचमी व वैलेंटाइन डे का योग साधकर शहर में वैवाहिक आयोजनों की धूम. हर ओर दिखा बैंड बाजा व बारात का नजारा.
– वसंत पंचमी पर एकवीरा देवी मंदिर में अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा महाआरती.
– चिंतनवाडी नगर में गणेश जयंती उत्सव का आयोजन माउली सरकार की प्रमुख उपस्थिति.
– जिप में 85 अनुकंपा धारकों को नियुक्ति आदेश की घोषणा काफी समय से रिक्त पडे थे. अनुकंपा धारकों के पद.

17 फरवरी
– कल्पना बारवकर बनी शहर की नई पुलिस उपायुक्त, कई वर्ष बाद आयुक्तालय में पदों का कोरम हुआ पूरा.
– होलसेल ग्रेन शुगर एण्ड किराना मर्चंट एसो. के चुनाव हुए निर्विरोध, प्रशांत अग्रवाल अध्यक्ष व धीरज डेंबला सचिव निर्वाचित.
– विदर्भ में विद्यार्थियों की पहली आईईईईई परिषद हुई, पोटे इंजिनीयरिंग कॉलेज में सफल आयोजन. परिषद के अध्यक्ष आनंद घारपुरे के हाथों उद्घाटन.

18 फरवरी
– सायंस्कोर मैदान पर 5 दिवसीय महासंस्कृति उत्सव, सांसद नवनीत राणा के हाथों महोत्सव का शुभारंभ.

20 फरवरी
– शहर में शिव भीम मैरॉथॉन का आयोजन, सैकडों धावकों ने लिया हिस्सा, शिव जयंती पर प्रहार पार्टी व जिला एथेलेटिक एसो. का आयोजन.

24 फरवरी
– संगाबा अमरावती विवि का हुआ 40 वां दीक्षांत समारोह, यूजीसी के उपाध्यक्ष डॉ. दीपक श्रीवास्तव रहे उपस्थित. राज्यपाल बैस की रही ऑनलाइन हाजिरी.
– राधा नगर के संत गाडगेबाबा क्रीडा मंडल में राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का प्रारंभ 3 दिवसीय स्पर्धा हेतु समूचे राज्य सहित पहुंचे महिला व पुरुष कबड्डी दल.
– नेहरु मैदान पर शिव केसरी स्पर्धा प्रारंभ, हव्याप्रमं के सहयोग से नमो युवक संस्था का आयोजन.
– धामणगांव रेल्वे के मंगला माता देवस्थान पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत.

26 फरवरी
– रिफार्म्स क्लब के चुनाव में यूनिटी पैनल को मिली एकतरफा जीत. 9 में से 8 कार्यकारी सदस्यों पदों पर यूनिटी के प्रत्याशी जीते. डॉ. सोमेश्वर निर्मल अध्यक्ष व राजेश राघानी सचिव निर्वाचित.

Back to top button