ऐन विवाह के समय दुल्हे की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आयी पॉजीटीव
विवाह के लिए जल्दबाजी करना पडा महंगा
-
बारात सीधे पहुंची कोविड सेंटर में
अमरावती/दि.31 – कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आने के चलते विवाहवेदी पर चढने जा रहे एक दुल्हे को तहसील प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेेंटर में रवाना कर दिया गया है. कोविड रिपोर्ट पॉजीटीव रहने के बावजूद इस दुल्हे को विवाह करने की काफी जल्दबाजी थी, जो उसके सहित इस विवाह में शामिल सभी लोगों पर भारी पडी है, क्योेंकि पूरी बारात को ही कोविड सेंटर में कोरोंटाईन कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती तहसील क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले एक युवक का विवाह गुरूवार को आयोजीत किया गया था. इन दिनों कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के अनुसार दुल्हा-दूल्हन सहित विवाह में शामिल होनेवाले सभी लोगों के लिए अपनी कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में दुल्हा बनने जा रहे युवक ने भी अपनी कोविड टेस्ट करवायी. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. किंतु कोविड संक्रमित रहने के बावजूद यह युवक विवाह करने की जिद पर अडा रहा. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे समझाने का काफी प्रयास भी किया, किंतु यह युवक कुछ भी सुनने और समझने के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में प्रशासन की सजगता के चलते इस ‘जिद्दी दुल्हे’ को विवाहवेदी की बजाय कोविड केयर सेंटर की ओर रवाना किया गया. साथ ही उसके संपर्क में आनेवाले सभी लोगों को कोरोंटाईन किया गया है. यह घटना रहिमापुर पुलिस स्टेशन थानांतर्गत परिसर की बतायी जाती है. जिसे लेकर परिसर में अच्छीखासी चर्चाएं चल रही है.