कल से ‘अटल चषक ’ भव्य क्रिकेट स्पर्धा
गुरूकुल बहुद्देशीय शिक्षण संस्था व एकता आकोली क्रिकेट अकॅडमी का आयोजन
अमरावती/ दि. 7-देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कल से 12 जनवरी के दौरान आकोली क्रिकेट मैदान म्हाडा से आकोली रोड पर एकता आकोली क्रिकेट अकॅडमी, गुरूकुल बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था, तुषार भारतीय मित्र परिवार की ओर से भव्य क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है. क्रिकेट स्पर्धा का प्रवेश शुल्क 5500 रूपए रखा गया है. वहीं स्पर्धा में प्रथम आनेवाली टीम को 51 हजार रूपए तथा दूसरे स्थान पर आनेवाली टीम को 21 हजार रूपए व तीसरे स्थान पर आनेवाली टीम को 11 हजार रूपए नगद व ट्राफी प्रदान की जायेगी. उसी प्रकार. मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरिज तथा बेस्ट बैट्समैन के लिए भी आकर्षक पुरस्कार आयोजकों द्बारा दिए जायेंगे.
8 से 12 जनवरी तक चलनेवाली इस भव्य क्रिकेट स्पर्धा के लिए आयोजकों द्बारा कुछ नियम व शर्ते रखी गई है. जिसमें स्पर्धा में सहभागी टीम को अपनी ही क्रिकेट कीट से खेलना होगा. सहभागी टीम को कीट अनिवार्य है, जिस जिले की टीम का खिलाडी उसी ही जिले की टीम में खेलेगा. सभी खिलाडी अपने साथ आधार कार्ड लेकर आए. आधार कार्ड की फोटो कॉपी नही चलेगी. सहभागी खिलाडियों को आयोजको द्बारा जारी की गई आचार संहिता का पालन करना होगा. स्पर्धा के पहले प्रवेश निश्चित करनेवाली सिर्फ 16 टीमें ही सहभाग ले सकेगी.
टीम प्रवेश निश्चित करते समय प्रवेश फार्म भरे. स्पर्धा में सहभाग लेनेवाले खिलाडियों के जान की जिम्मेदारी उनकी ही रहेगी. इसके लिए आयोजक जबाबदार नहीं रहेंगे. दिए गये समय से 30 मिनिट से पूर्व टीम को तैयार रहना पडेगा. अन्यथा सामनेवाली टीम को विजय घोषित किया जायेगा. स्पर्धा के नियम व शर्तो में बदल करने का अधिकार आयोजन समिति में रहेगा. स्पर्धा में थ्रो बॉल नहीं चलेगा. इस तरह के नियमों का पालन आनेवाली टीमों को करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए धीरज पाटिल के 84211508 29, मिलिंद नंदनवार के 9373732560, आनंद इंगोले के 9529446205, अजीत राठोड के 9067077291 के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का आवाहन मार्गदर्शक तुषार भारतीय व चेतन गावंडे द्बारा किया गया है. स्पर्धा के लिए नीलेश मालधुरे, रोशन डांगोरे, जयदीप राठोड, राजाभाउ ललकार, अमोल घोडे, अक्षय मोहोड, नरेंद्र ठवकर, हर्षल जेवडे, वैभव मुगल, सागर ठाकरे, हरीश राउत व आकोली मैदान की सभी सदस्य प्रयास कर रहे हैं.