पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र में अटल भूजल प्रशिक्षण नियोजन कार्यशाला संपन्न
अमरावती/दि.9 – जिले में पानी की किल्लत व घटता भूजल स्तर को ध्यान में रखते हुए शासन द्बारा गांव शहर में विविध माध्यम से जनजागृति व उपाय योजना की जाती है. एसपीएमयु यूनिट व यशदा पुणे में अटल भूजल प्रकल्प संचालक आनंद के मार्गदर्शन में पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र द्बारा चादुंर बाजार, वरूड व मोर्शी इन तीन तहसील में कुल 93 ग्राम पंचायत अंतर्गत 6 चरण में अटल भूजल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस संबंध की नियोजन कार्यशाला संपन्न हुई.
कार्यशाला का उद्घाटन के अध्यक्ष, प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्या एड. शीतल मेटकर व प्रमुख अतिथि, जिला भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणा के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक राजेश सावले थे. प्राचार्या के मार्गदर्शन में बारा प्रशिक्षक टीम के कार्यक्षेत्र निश्चित किए गये. विगत वर्ष के प्रशिक्षण की समीक्षा लेकर प्रमुख अतिथि सावले ने प्रशिक्षण केंद्र, प्रशिक्षक टीम, मोर्शी व वरूड तहसील में सारडा व अश्वमेेध इस संस्था अंतर्गत कार्यरत समूह संगठक आयईसी टीम, डीआईपी समन्वयक का अभिनंदन किया व भविष्य के लिए शुभकामना दी. कृषितज्ञ दिनेश खडसे , प्रमोद झगेकर ने प्रशिक्षण दौरान नियम पालन व सावधानी व जबाबदारी इस संबंध में सूचना देकर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन दीपा तायडे ने किया. विगत वर्ष के प्रशिक्षण की समीक्षा गंगाधर दाभाडे ने दी. प्रवीण प्रशिक्षक रजनी भोंडे, प्रशिक्षक की ओर से अपने अनुभव व्यक्त किए व आभार प्रदर्शन प्रवीण प्रशिक्षिका सीमा धवस ने किया. इस अवसर पर प्रवीण प्रशिक्षक गंगाधर दाभाड, विकास चरपे, अशोक बोबडे, सुजीत दिंडेकर, रोषण डवंगे, दीपक निखाडे, दीपा तायडे, रजनी भोंडे, सीमा धवस, वंदना घुलक्षे, शुभांगी देवले, प्रतिभा खापरे, शरद गोरे, अश्वमेघ मोर्शी के डीआयपी समन्वयक लोकप्रिय मेश्राम और उनके सहकारी पूर्ण डीआईपी टीम के सदस्य उपस्थित थे.