अमरावतीमहाराष्ट्र

अटल जी देश सदैव आपका कृतज्ञ रहेगा

प्रवीण पोटे पाटिल का कहना

* शहर जिला भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
अमरावती/दि.26– शहर जिला भाजपा की ओर से दिवंगत प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को 100 वीं जयंती उपलक्ष्य भावभीने श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. इस समय शहर अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल और पदाधिकारियों के हस्ते वाजपेयी की प्रतिमा का पूजन और अभिवादन किया गया.
प्रवीण पोटे ने कहा कि, भारतीय राजकारण में अटलजी महान नेता और प्रभावशाली विचारक थे. अनेक क्षेत्र में अटलजी के नेतृत्व का दीर्घकालीन प्रभाव दिखाई देता है. उनके कार्यकाल में भारत में सूचना व तकनीकी एवं दूर संचार तथा संपर्क व्यवस्था में बडी उडान भरी थी. प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना जैसे उपक्रम से यातायात के साधन बढाने में वाजपेयी सरकार का उल्लेखनीय योगदान है. पोखरण में एटम बम का परीक्षण कर अटल जी ने दुनिया को भारत की क्षमता का एहसास कराया था. अटलजी के प्रति देश सदैव कृतज्ञता का भाव रखेगा. इस समय जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, सतीश करेसिया, चेतन पवार, विवेक कलोती, अनिता राज, रश्मी नावंदर, गंगा खारकर, मिलिंद बांबल, संजय आठवले, संजय कटारियां, सतीश शेंद्रे, सुनंदा खरड, मनीष चौबे, कुणाल टिकले, शैलेंद्र मिश्रा, डॉ. पुंशी आदि अनेक बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button