अमरावती

काटोल का सेम बिचरिया रहा अटलश्री

विदर्भस्तरीय शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में 96 खिलाडियों का सहभाग

पथ्रोट/दि.25– स्व. भाऊराव रसे स्मृति प्रित्यर्थ वरद फिटनेस क्लब पथ्रोट व सुधीर रसे के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अटलश्री विदर्भस्तरीय शरीर सौष्ठव स्पर्धा में 96 खिलाडियों ने भाग लिया. स्पर्धा में काटोल का सेम बिचरिया अटलश्री विजेता रहा. बेस्ट पोझर अमरावती का मो. आसीफ तथा वरदकुमार पथ्रोट के विजेता के रुप में मो. वाजिद को सम्मानित किया गया.
शनिवार को ग्राम पंचायत मैदान पर शाम 5 बजे आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, गजानन कोल्हे, प्रताप अभ्यंकर, सरपंच नंदा राउत, उपसरपंच अतुल वाट, सरपंच नारायण बोेरेकर, आयोजक सुधीर रसे, ग्रापं सदस्य लीना मेहेत्रे व मनीषा सुरसाउत उपस्थित थे. वरद फिटनेस क्लब के प्रमुख लोकेश लामखडे के निमंत्रण पर इस स्पर्धा में पहली बार मिस यूनिवर्स विद्या धांदे नामक महिला स्पर्धक की एंट्री होने से स्पर्धा में दर्शक बडी संख्या में उपस्थित थे. 0 से 60 किलो से लेकर 75 किलो से अधिक ओपन वजन ग्रुप में यह स्पर्धा ली गई. 5 वजन ग्रुप में ली गई इस स्पर्धा में चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन, बेस्ट पोझर व वरदकुमार ट्रॉफी विजेता स्पर्धकों को सुधीर रसे की तरफ से नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी प्रदान की गई. विविध वजन गट में बाजी मारने वाले अन्य 33 स्पर्धकों को भी नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई. साथ ही स्पर्धा में शामिल मिस यूनवर्स विद्या धांदे को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. संचालन आनंद चिठोरे ने किया तथा आभार एड. नीलेश धोपे ने माना. कार्यक्रम में दर्शकोें की भारी भीड थी. थानेदार सचिन जाधव के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस का तगडा बंदोस्त तैनात था.

Related Articles

Back to top button