अमरावतीमुख्य समाचार

एटीसी की संगीत कुर्सी का खेल थमा

वानखेडे का बदली आदेश रद्द

अमरावती/दि.3- आदिवासी विकास विभाग के अमरावती के अपर आयुक्त सुरेश वानखेडे बने रहेंगे. उनका यवतमाल ट्रांसफर का आदेश मैट का निर्णय आने से पहले ही 2 जून को रद्द कर दिया गया है. वानखेडे की अमरावती में नियुक्ति पश्चात डेढ़ वर्ष में यवतमाल में अनुसूचित ृजाति प्रमाण पत्र जांच समिति के सहआयुक्त के रुप में बदली की गई थी. जिसे वानखेडे ने मैट में चुनौती देकर वहां से स्थगनादेश प्राप्त किया था. मैट का निर्णय आने से पहले ही बदली आदेश रद्द किया गया है.

Back to top button