अथर्व अढाउ चांदूर बाजार तहसील में टॉपर
जगदंब जूनियर सायन्स कॉलेज के छात्रों की शानदार सफलता

चांदूर बाजार/दि.6-हालही में घोषित बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में स्थानीय जगदंब जूनियर सायन्स कॉलेज के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए महाविद्यालय की परंपरा को कायम रखा. अध्यक्ष विनोद कोरडे की संकल्पना और मेहनत से स्थापित जगदंब पब्लिक स्कूल और जूनियर सायन्स कॉलेज सामान्य आर्थिक परिस्थिति रहने वाले छात्रों को सफलता की बुलंदियों की ओर ले जाने का काम कर रहा है. इस कॉलेज के विद्यार्थी हर साल मेेरिट सूची में आते है. इस वर्ष भी स्कूल के अचूक शालेय व्यवस्थापन और मेहनती शिक्षकगणों के कारण विद्यार्थी गुणवत्ता सूची में चमके है. महाविद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. अथर्व अढाऊ ने 92.50 फीसदी अंक प्राप्त कर तहसील में प्रथम स्थान हासिल किया. भक्ति चर्हाटे 86.50, गौरी खंडारे 84.33, उन्नती टिंगणे 84.00 प्राची टेकाडे 83.50 देवर्ष राऊत 83.17, उत्कर्ष खोंड 81.83, जान्हवी महल्ले 81.67, दिशा काले 80.67, तनिश्क फुके 80.50, नेहा गाडेगोणे 80.17, आयुष आकोटकर 80.00, पुर्वा वांगे 80.00, गुंजन पोहोकार 80.00, राधिका बोबडे 79.67, अलोक देशमुख 79.50, श्रीजित बंड 79.33, गार्गी घोम 79. 17, निधी मिलके 79.00, संस्कृती लंगोटे 79.00, धनाश्री विश्वकर्मा 79.00 और ऋत्वीज जायले ने 79 फीसदी अंक प्राप्त किए है.
उत्तीर्ण सभी छात्रों का संस्थापक अध्यक्ष विनोद कोरडे, प्राचार्य कीर्ती ठाकरे, संस्था के पदधिकारी मनोज कटारिया, उदय देशमुख, मनीष ऐकलारे, छाया कोरडे, अर्चना कोरडे व दत्ता देशमुख सहित शिक्षक सौरभ खाजोने, उमेश सोनी, सुमित निपाने, उज्ज्वला चर्जन, वर्षा दाभाडे, आश्लेषा देशमुख, कृनाली माकोड़े, रुतुजा राहटे, नीलिमा बलींगे और गोपाल किटुकले ने छात्रों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.