अमरावतीमहाराष्ट्र

अथर्व गायकवाड पाटिल ने छोडी उद्धव की शिवसेना

अपने 35 कार्यकर्ताओं समेत शिंदे सेना में प्रवेश

अमरावती/दि.14-अथर्व गायकवाड पाटिल ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को छोडते हुए अपने 30 से 35 कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे सेना में प्रवेश किया है. शासकीय विश्राम गृह में पार्टी प्रवेश हुआ. वे विगत 5-6 वर्षों से उद्धव ठाकरे शिवसेना का काम कर रहे थे. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन निमित्त युवा विजय महाराष्ट्र दौरा संपूर्ण राज्य में चलाया गया था. इसके लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. उस दौरान युवा सेना सचिव विठ्ठल सारप, युवा सेना कार्यकारिणी सदस्य सौरभ नागोसे, युवासेना निरीक्षक राहुल कराले की उपस्थिति में व युवा लोकसभा अध्यक्ष अमरावती प्रवीण दादा दिधाते, व बडनेरा विधानसभा अध्यक्ष पवन सोलंके के मार्गदर्शन में यह पार्टी प्रवेश हुआ. व कुछ पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई. जिसमें बडनेरा शहर सचिव पद पर अथर्व गायकवाड पाटिल, बडनेरा-अमरावती उपशहर प्रमुख महेश पवार, शहर महासचिव शुभम ढेंगे, विभाग प्रमुख रितेश झलके की नियुक्ति की गई.

 

Back to top button