डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर धम्म प्रशिक्षण मिशन के जिलाध्यक्ष बने आठवले

चांदुर रेल्वे/दि.15– डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर धम्म प्रशिक्षण मिशन धम्म मिशन का कार्य पूरे महाराष्ट्र में चल रहा है और मिशन के माध्यम से कई धार्मिक कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. इसमें धार्मिक कार्यक्रम, शिविरों का आयोजन करना. धम्म यात्राओं का आयोजन, दीक्षाभूमि पर आने वाले नागरिकों के लिए भोजन दान का आयोजन अभियान के माध्यम से कराना, भीमा कोरेगांव मानववंदना, घर-घर बौद्ध वंदना संस्कार, वर्षावास के अवसर पर वार्षिक अधिष्ठान प्रतियोगिता जैसे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके लिए इस वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए शासकीय विश्रामगृह यवतमाल में महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस बैठक मेेंं बंडूभाऊ आठवले को अभियान के अमरावती जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. बंडू अठावले को अमरावती जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में भी चुना गया था. वे बहुजन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के पद पर भी रहे. इसके साथ ही नितिन टेल सर को अमरावती जिला संगठक प्रमुख और धामनगांव (रेलवे) तहसील प्रमुख (ग्रामीण शहर) की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही भूषण मोरे को परभणी, हिंगोली का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है. मृदुलता हिरोंदे को अमरावती जिला उप प्रमुख के रूप में भी नियुक्त किया गया.