अमरावतीमहाराष्ट्र

‘अति दलिंदर रोड’ का नाम ‘विकृत महान मार्ग’

शिवसेना उबाठा का बाजड के नेतृत्व में अनूठा आंदोलन

अमरावती/दि. 26– अनूठे, अनोखे आंदोलनो के लिए दो-ढाई दशको से मशहूर शिवसेना नेता प्रदीप बाजड के नेतृत्व में आज फिर कुछ नया आंदोलन किया गया. जब डॉ. पंजाबराव देशमुख चौक से आरटीओ की सडक को ‘अति दलिंदर रोड’ की संज्ञा देकर उसका नाम ‘विकृत महान मार्ग’ किया गया. बाकायदा वैसा बोर्ड वहां लगाया गया. शिवसेना का आरोप है कि, बार-बार नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के पास उक्त सडक की मरम्मत हेतु निवेदन दिए गए, गुहार लगाई गई. कोई सुनवाई नहीं हुई.

मार्ग की मरम्मत नहीं की गई. जिससे वहां से गुजरनेवाले शालेय और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ सभी को रोज धूल, मिट्टी का सामना करने एवं हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है. शिवसेना ने डामर की सडक बनाने की मांग की थी. उसके लिए भरपूर समय दिया गया. आखिर आज आंदोलन करना पडा. विकृत मार्ग का बोर्ड लगाकर शिवसैनिको ने अपना गुस्सा और निषेध व्यक्त किया.

Back to top button