अमरावती

अतिरुद्र अभिषेक व महारुद्र स्वाहाकार

कोल्हटकर कॉलोनी के नागेश्वर मंदिर में धर्ममय कार्यक्रम

  • 22 से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि उत्सव

अमरावती/दि.21 – दशहरा मैदान कोल्हटकर कॉलोनी स्थित सुप्रसिध्द श्री नागेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 22 से 26 फरवरी तक अतिरुद्राभिषेक व महारुद्र स्वाहाकार जैसे विभिन्न धर्ममय कार्यक्रम आयोजित किये गए है. इस स्वाहाकार से वातावरण शुध्द होकर बीमारी, पीडा से रक्षा होकर शांति समृध्दि उपलब्ध होती है, ऐसी मान्यता है. कार्यक्रम में आचार्य वे.शा.स गणेश महाराज जोशी उनके साथ 50 ब्राह्मण के मुख से मंत्र के रुप में भगवान शिव का अभिषेक सुबह 8 से दोपहर 12.30 व दोपहर 2.30 से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसी तरह 27 फरवरी व 28 फरवरी की सुबह 8 से दोपहर 12.30 व दोपहर 2.30 से शाम 6 बजे तक महास्वाहा का हवन होगा. रोजाना शाम 6.30 बजे महाआरती 50 ब्राह्मणों के मुखों से होगी. 13 फरवरी की सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक शिवलिलामृत पारायण होगा. भक्त पारायण का लाभ ले. हभप सोपान काका कुचे व्दारा 2 मार्च को काल्या का कीर्तन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा. साथ ही गायनाचार्य शंकरराव लव्हाले, ज्ञानेश्वर गुल्हाने, संघर्ष अडाउ, सुदाम नांदले, मृदंगाचार्य घनश्याम मानकर आदि व्दारा कार्यक्रम लिया जायेगा. भक्तगण इन सभी कार्यक्रमों का लाभ व आनंद ले, ऐसा आह्वान मंदिर के व्यवस्थापक नितीन कोल्हटकर व माधुरी कोल्हटकर ने जारी पत्र के माध्यम से किया है.

Related Articles

Back to top button