अमरावती

एटीएम कार्ड बदलकर लगाया 50 हजार का चूना

गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के एसबीआई एटीएम की घटना

अमरावती/ दि. 21- गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के एसबीआई एटीएम सेंटर पर बुलढाणा निवासी राहुल ससारे रूपए निकालने के लिए गए. मगर रूपए नहीं निकलने के कारण वहां खडे दूसरे व्यक्ति से सहायता ली. परंतु उस आरोपी ने एटीएम कार्ड बदलकर राहुल को 50 हजार रूपए का चूना लगा दिया. इस शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश श्ाुरू की.
राहुल साहेबराव ससारे (35, नांदुरा, बुलढाणा) यह 50 हजार का नुकसान उठाने वाले शिकायतकर्ता का नाम है. गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के गाडगेनगर परिसर स्थित एसबीआई के सेंटर पर राहुल ससारे रूपए निकालने के लिए गया था. परंतु प्रयास करने के बाद भी एटीएम से रूपए नहीं निकले तब राहुल ने वह खडे एक अज्ञात युवक से सहायता मांगी. उसने राहुल को एटीएम से रूपए निकालकर दिए और इस बीच उसने बडी ही चालाकी से हाथ की सफाई दिखाते हुए राहुल का असली एटीएमटी कार्ड बदलकर उसे नकली थमा दिया. पासवर्ड हासिल करने के बाद कुछ देर पश्चात एटीएम से 50 हजार रूपए निकाल लिए. इस शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है. अधिकांश देखा जाता है कि किसी व्यक्ति द्बारा प्रयास करने पर एटीएम मशीन द्बारा रूपए नहीं निकल पाते है तो वह किसी व्यक्ति की सहायता लेता है. ऐसे में पहले से वहां अलर्ट रहनेवाले आरोपी सहायता के लिए आगे आते है और फिर एटीएम का पासवर्ड हथियाने के साथ ही हाथ की सफाई दिखाकर एटीएम कार्ड बदल लेते है. इसके बाद उस कार्ड के सहारे रूपए निकालकर चूना लगाते है. ऐसे कई मामले उजागर हो चुके है. इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतकर शिकार हो रहे है. एटीएम मशीन पर रूपए निकालते समय सावधानी बरते. किसी भी व्यक्ति के हाथ में अपना एटीएम कार्ड न दें. किसी को भी अपना पासवर्ड का पता न चलने पाए. इस बात का ध्यान रखकर सावधानी बरते, ऐसा आवाहन भी पुलिस विभाग द्बारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button