एटीएम लूटने वालों के पास से मिली और तीन ‘जुगाडू चाभी’
‘जुगाडू चाभी’ फंसाकर निकाल लेते थे एटीएम से रकम
* कई एटीएम में लगा चुके है चूना
अमरावती/दि.7 – एटीएम मशीन के कैश विड्रॉल सेक्शन में ‘जुगाडू चाभी’ नामक लोहे से बना यंत्र फंसाकर आम लोगों की रकम पर डाका डालने वाले तीन आरोपियों को विगत दिनों अपराध शाखा ने हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के हवाले किया था. जिनसे पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में आरोपियों की मोडस ऑपरेंडी का पता लगने के साथ ही आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने और तीन ‘जुगाडू चाभी’ जब्त की है. वहीं एटीएम में लोहे की पट्टी फंसाकर पैसे निकालने को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में भी कुछ मामले दर्ज है. ऐसे में कोतवाली पुलिस के कस्टडी रिमांड की अवधि खत्म होते ही अब राजापेठ पुलिस इन तीनों आरोपियों को अपनी रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि, इन तीनों आरोपियों द्बारा एटीएम मशीन में जहां से कैश बाहर निकलती है, वहां पर लोहे से बनी एक विशेष तरह की पट्टी फंसा दी जाती थी. जिसकी वजह से ग्राहक द्बारा कैश विड्रॉल करने हेतु पिन नंबर डाले जाने के बाद संबंधित ग्राहक के खाते से रकम तो कट जाती थी, लेकिन एटीएम से एक भी रुपया बाहर नहीं निकलता था. बल्कि ग्राहक द्बारा दर्ज की गई रकम एटीएम से निकलकर विड्रॉल सेक्शन में फंसी ‘जुगाडू चाभी’ में फंस जाती थी. ऐसे में रकम हाथ में आने की वजह से हैरान-परेशान गाहक जब वहां से चला जाता था, तो आरोपियों द्बारा ‘जुगाडू चाभी’ में फंसी रकम को निकाल लिया जाता था. ऐसे कई मामले सामने आने पर जब पुलिस ने तहकीकात की, तो ‘जुगाडू चाभी’ के जरिए होने वाली लूट का पता चला. ऐसे में पुलिस ने जांच के दायरे को आगे बढाते हुए तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. जिनके पास से ‘जुगाडू चाभी’ जब्त करने के साथ ही पुलिस ने उनसे लूट की इस वारदात का प्रात्याक्षिक भी करवाया. ऐसे में तीनों आरोपियों से उनके द्बारा अलग-अलग एटीएम मशीनों पर अंजाम दी गई लूट की वादात को लेकर पूछताछ जारी है.