अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में एटीएम घोटाला, 63 लाख गडप

अमानत में खयानत

अमरावती/ दि. 4 – एटीएम में भरने के लिए दी गई लाखों रूपए की राशि उसमें जमा न करते हुए परस्पर गडप कर देने का भयंकर मामला सिटी कोतवाली में शुक्रवार को दर्ज शिकायत के बाद उजागर हुआ. इस मामले में रायटर बिजनेस सर्विस पेट ली. के शाखा प्रमुख शेखर मधुकर धनद्रव्य की शिकायत पर पुलिस ने 420 सहित विविध धाराओ के तहत आरोपी नीलेश जुमले(32, शिराला), रूपेश काले (31, समर्थ कालोनी) को नामजद किया है. उपनिरीक्षक राजेन्द्र गुलतकर और येवले जांच कर रहे हैं. यह प्रकरण दिसंबर से लेकर जनवरी दौरान सामने आया.
शेखर धनद्रव्य की शिकायत के मुताबिक आरोपी नीलेश और रूपेश पर बैंकों से केश लेकर एटीएम में डालने की जिम्मेदारी थी. किंतु आरोपियों ने एक दिसंबर 2022 से लेकर 6 जनवरी 2023 दौरान गर्ल्स हाईस्कूल चौक के एटीएम में भरने दी गई 14 लाख 84 हजार, गांधी चौक के एटीएम की 9 लाख, आशीर्वाद बिल्डिंग एसबीआई एटीएम के 8 लाख 7 हजार रूपए, चित्राचौक एक्सीस बैंक के एटीएम के 12 लाख 59 हजार, लालखडी मार्ग के एटीएम के 9 लाख 17 हजार, इच्छामनी संंकुल के 9 लाख 59 हजार ऐसे कुल 63 लाख 28 हजार रूपए गबन कर लेने का आरोप किया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने दफा 408, 420, 424, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

 

Related Articles

Back to top button