अमरावतीमुख्य समाचार

तिवसा में भी फोडा गया था एटीएम

20.72 लाख रुपयों की नगद रकम चुराई गई थी

* एक ही रात में फूटे थे दो एटीएम, लूट की रकम पहुंची 41.47 लाख पर
अमरावती /दि.10- गत रोज वरुड में एसबीआई का एटीएम फोडकर 20.75 लाख रुपए की नगद रकम चूरा लिये जाने का मामला सामने आया था. साथ ही यह भी पता चला था कि, इस वारदात से पहले अज्ञात लूटेरों ने तिवसा में भी ऐसे ही वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. वहीं अब पता चला है कि, एटीएम के लूटेरे तिवसा में भी अपने प्रयास में सफल रहे थे और उन्होेंने तिवसा में स्थित एसबीआई के एटीएम से भी 20.72 लाख रुपए की नगद रकम चुराई थी. साथ ही वरुड की तर्ज पर तिवसा में भी बैंक व एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर लूटरों ने काले रंग का स्प्रे छिडक दिया था, ताकि वे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज में दिखाई न दे सके. एक ही रात के दौरान तिवसा व वरुड में एटीएम फोडकर 41.47 लाख रुपए की नगद रकम रकम चूरा लिये जाने की इस वारदात के चलते अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. साथ ही एटीएम सेंटरों की सुरक्षा पर सवालियां निशान लगते दिखाई दे रहे है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, दोनों ही घटनाओं में किसी एक ही गिरोह के सदस्यों का हाथ रहने का अंदेशा जताया जा रहा है और दोनों ही स्थानों पर गैस कटर के जरिए एटीएम मशीन को तोडकर उसमें रखी नगद रकम को ट्रे सहित चूरा लिया गया. दोनों ही मामलों में वरुड व तिवसा पुलिस सहित ग्रामीण अपराध शाखा द्वारा जांच की जा रही है. जिसके तहत आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस के दल अलग-अलग दिशाओं में रवाना किये गये है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि, एटीएम फोडकर लूटपाट करने वाले इस गिरोह में कुल कितने लोग शामिल थे. हालांकि पुलिस द्वारा महाराष्ट्र सहित हरियाणा व उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में एटीएम फोडने के लिए कुख्यात रहने वाले गिरोहों की जानकारी को खंगाला जा रहा है. साथ ही दोनों ही स्थानों पर आने-जाने वाले रास्तों के दोनों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखे जा रहे है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि, एटीएम चोरों का यह गिरोह किस ओर से आया था और किस ओेर गया था.

Related Articles

Back to top button