अमरावती एयरपोर्ट पर शुरु होगा एटीएम
टैक्सी बुकिंग काउंटर भी किया जाएगा शुरु

अमरावती/दि.13– अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट पर बहुत जल्द एटीएम और टैक्सी बुकिंग काउंटर की सुविधा शुरु होने वाली है. इस संबंध में एमएडीसी ने ई टेंडर नोटिस जारी कर टेंडर आमंत्रित किए हैं.
उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंटमेंट कंपनी लि. (एमएडीसी) ने अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट पर एटीएम सुविधा और टैक्सी बुकिंग सुविधा काउंटर शुरु करने के लिए टेंडर जारी किया है. यह टेंडर महाटेंडर्स गोव वेबसाइट पर जारी किया गया है. इससे निविदा से संबंधित सभी जानकारी महाटेंडर्स पर मिल जाएगी. इस निविदा के लिए जारी विज्ञापन में साफ लिखा है कि, बेलोरा एयरपोर्ट टर्मिनस बिल्डिंग में एक टैक्सी बुकिंग काउंटर और एक एटीएम मशीन के लिए टेंडर मंगाए गए हैं. यह निविदा 10 मई की दोपहर 1 बजे से महाटेंडर्स.गोव वेबसाइट पर उपलब्ध है. एटीएम और टैक्सी बुकिंग के लिए एमएडीसी की शर्तों को सरकारी वेबसाइट पर देखा जा सकता है. विदित हो कि, आने वाले समय में बेलोरा एयरपोर्ट से दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद और कोतकाता के लिए भी फ्लाइट शुरु होने की संभावना है. ऐसे में एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड भी बढेगी. लोगों को एटीएम टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल सके, इस दिशा में सोचते हुए एमएडीसी ने एटीएम और टैक्सी काउंटर के लिए निविदा जारी कर दी है. जल्द ही दोनों सुविधाएं बेलोरा एयरपोर्ट पर उपलब्ध हो जाएगी.