अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर में भी पुतले पर तपा माहौल

देर रात पालिका प्रशासन ने पेट्रोल पंप चौक से हटाया पुतला

* परसों रात शिवसेना ने स्थापित किया था छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला
* पुतला हटाते समय लगाया गया था कडा पुलिस बंदोबस्त
दर्यापुर/दि.17– स्थानीय पेट्रोल पंप चौक पर विगत अनेक वर्षों से छत्रपति शिवाजी महाराज का पुर्णाकृति पुतला स्थापित करने की मांग की जा रही थी, जो प्रलंबित पडी हुई थी. ऐसे में शनिवार की रात शिवसेना के तहसील प्रमुख गोपाल अरबट के नेतृत्व में शिवसैनिकों व शिवप्रेमियों द्वारा पेट्रोल पंप चौक पर महात्मा गांधी के पुतले के सामने नियोजीत स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किया गया था. बिना किसी पूर्व अनुमति पुतला स्थापित किये जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन में हडकंप मच गया था और पालिका प्रशासन ने पुतले को हटाने की तैयारी शुरू की. जिससे यहां पर काफी हद तक तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी. जिसके मद्देनजर बीती रात परिसर में कडा पुलिस बंदोबस्त लगाते हुए पालिका प्रशासन द्वारा बिना अनुमति लगाये गये छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को यहां से हटा दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बिना अनुमति पुतला स्थापित किये जाने की जानकारी मिलते ही पालिका प्रशासन ने इसे अतिक्रमण का मामला मानते हुए दर्यापुर पुलिस थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद शनिवार की आधी रात ही दर्यापुर पुलिस ने पेट्रोल पंप चौक पर कडा बंदोबस्त लगा दिया. साथ ही कानून व नियमों के उल्लंघन को लेकर गोपाल अरबट सहित अन्य पांच-छह लोगों को ऐहतियात के तौर पर हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. वहीं पेट्रोल पंप चौक पर पुतला स्थापित किये जाने की जानकारी मिलते ही कई राजनीतिक दलों व संगठनों ने इसका समर्थन किया. जिनमें विधायक प्रकाश भारसाकले, फसल मंडी सभापति बाबाराव पाटील बरवट, शिवसेना शहराध्यक्ष रविंद्र गणोरकर, गजानन पाटील वाकोडे, राकांपा के अभय पाटील गावंडे, प्रदीप मलिये, मदन बायस्कर, माणिक मानकर सहित राकांपा, रायुकां, राकांपा महिला आघाडी, भाजपा, शिवसेना, प्रहार जनशक्ति, रिपाइं, संभाजी बिगेड, जीजाउ ब्रिगेड, हनुमान व्यायाम शाला, युवाशक्ति व्यायाम शाला, महाराणा प्रताप कला व क्रीडा मंडल, शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान, मराठा सेवा संघ, जीजाई प्रतिष्ठान, बहुजन विकास आघाडी ने पेट्रोल पंप चौक पर पुतला स्थापित किये जाने का समर्थन करते हुए कहा कि, अब यह पुतला इसी स्थान पर स्थापित रहना चाहिए. वहीं दूसरी ओर पुतले की स्थापना को समर्थन देने के लिए रवि राजपूत, अतुल गोले, विनय गावंडे, किरण होले, राहुल भूंबर आदि ने पानी की टंकी पर चढकर जबर्दस्त नारेबाजी की और पुतले को इसी स्थान पर स्थापित रखने के लिए आंदोलन किया.
किंतु इन तमाम बातों को दरकिनार करते हुए पालिका प्रशासन ने बीती रात कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच पेट्रोल पंप चौक से बिना अनुमति स्थापित किये गये छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को हटा दिया. साथ ही शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु तमाम आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button