अमरावतीमुख्य समाचार

एटीएमस् सिटी किचन का हुआ शुभारंभ

शहर में पहली बार केवल पार्सल सुविधा वाला रेस्टारेंट खुला

* लाइव किचन से उपलब्ध होगी फुड टेक अवे की सुविधा
* तीन दोस्तों ने साथ मिलकर शुरु किया अनूठा उपक्रम
अमरावती/दि.26 – बडे-बडे महानगरों की तर्ज पर अमरावती शहर में पहली बार केवल फुड पार्सल सुविधा उपलब्ध कराने वाले रेस्टारेंट खुल गया है. जहां से स्वाद के शौकीन ग्राहकों को सभी तरह के वेज व नॉनवेज स्वादिष्ट व्यंजन खरीदने अथवा मंगवाने की सुविधा उपलब्ध होगी. स्थानीय राजकमल चौक पर यशोदा दूध डेअरी के सामने स्थित एटीएमस् सिटी किचन नामक इस फुड टेक अवे की सुविधा वाले रेस्टारेंट को अच्छी कॉलिटी का फुड उपलब्ध कराने के लिए शुरु किया गया है. जहां पर लाइव किचन में सभी तरह के वेज व नॉनवेज व्यंजन सहित तंदुरी पदार्थ व बर्गर आदि बेहद वाजिब दाम में उपलब्ध कराए जाएंगे. एटीएमस् सिटी किचन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले व्यंजनों को फुड टेक अवे की पार्सल सुविधा के जरिए खरीदा जा सकेगा. साथ ही एटीएमस् सिटी किचन की सुविधा का लाभ झोमैटो व स्विगी जैसे ऑनलाइन एप के जरिए भी उठाया जा सकेगा.
अमरावतीवासियों के लिए बेहद अपने रहने वाले रणजीतसिंह विक्की अरोरा, मनजीतसिंह रिंकू होरा तथा तरणजीतसिंह राजू बग्गा नामक तीन दोस्तों द्वारा शुरु किए जा रहे है. एटीएमस् सिटी किचन के जरिए शहरवासियों को जायकेदार व्यंजन की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने के लिए वेज व नॉनवेज कुकिंग हेतु विशेषज्ञ कुक लाए गए है. साथ ही एटीएमस् सिटी किचन द्वारा सुबह 11 बजे रात 11 बजे तक पार्सल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यहां पर हर तरह के व्यंजन के लिए हाईजनिक किचन व कंटेनर पार्सल की सेवा दी जाएगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए एटीएमस् सिटी किचन के संचालक रणजीतसिंह विक्की अरोरा, मनजितसिंह रिंकू होरा व तरणजितसिंह राजू बग्गा ने सभी शहरवासियों से एटीएमस् सिटी किचन की फुड टेक अवे सेवा का लाभ लेने आवाहन किया है.

Back to top button