अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में नाबालिग युवतियों पर अत्याचार

वरुड, मोर्शी और मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.1– ग्रामीण क्षेत्र में तीन की अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग युवतियों के साथ अत्याचार की घटना प्रकाश में आयी है. पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना वरुड, मोर्शी और मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक वरुड थाना क्षेत्र में रहने वाले विशाल गजानन कुकडे (23) नामक युवक के पिछले कुछ दिनों से एक नाबालिग युवती के साथ प्रेम संबंध शुरु थे. मुलाकात बढने के बाद संदिग्ध विशाल ने अपनी प्रेमिका को शादी का प्रलोभन दिया और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध स्थापित किये. पीडित युवती ने विशाल से शादी बाबत बातचीत की, तब उसने शादी करने से इंकार कर दिया और खुद दूसरे राज्य में भाग गया. पीडित युवती की शिकायत पर वरुड पुलिस ने विशाल कुकडे के खिलाफ बलात्कार व पोस्को के तहत मामला दर्ज किया है. इसी तरह मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग महाविद्यालयीन छात्रा के साथ संदिग्ध साहिल ठाकरे (18) नामक युवक प्यार का इजहार करने के लिए दबाव डाल रहा था और उसका लगातार पीछा करता था. पीडित छात्रा घर में पढाई कर रही थी, तब संदिग्ध साहिल ठाकरे उसके घर में घुस गया और साथ में बाहर चलने का अनुरोध करने लगा. युवती के इंकार करने पर उसका हाथ पकडकर वह जबरदस्ती करने लगा. इस कारण युवती चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौंडे, तब आरोपी युवक वहां से भाग गया था. पीडिता द्वारा आपबीती सुनाये जाने के बाद मामले की शिकायत मंगरुल दस्तगीर थाने में दर्ज की गई. पुलिस ने साहिल ठाकरे के खिलाफ विनयभंग व पोस्को के तहत मामला दर्ज किया है. मोर्शी थाना क्षेत्र में घटित एक अन्य घटना में नाबालिग युवती घर के प्रांगण में खडी थी, तब सिद्धार्थ सुधाकर मनोहरे (35) ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. शिकायत के आधार पर मोर्शी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button