
अमरावती/दि.२९ – लडकी ने आरोपी के लडके के साथ प्रेम विवाह किया. इस बात पर आरोपियों ने एक महिला को जातिवाचक गालियां दी. इसपर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया हैैं. यह घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में घटी.
लक्ष्मी नगर निवासी ४८ वर्षीय महिला ने दी शिकायत के अनुसार घर के सामने आरोपियों ने महिला को गालियां देते हुए मारने की धमकी दी. इसपर पुलिस ने चार महिला व दो पुरुष ऐसे छह लोग के खिलाफ पुलिस ने दफा ३ (१) (आर)(एस), अनुसूचित जाति वे जमाति अधिनियम की सहधारा १४३, १४७, ५०६ के तहत अपराध दर्ज कर आगे कार्रवाई शुुरु की है.