अमरावती

एक महिला समेत तीन के खिलाफ एट्रासिटी

दो आरोपी गिरफ्तार, विलास नगर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २२ – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के विलास नगर में रहने वाली महिला और पडोसियों का निर्माण कार्य को लेकर विवाद शुरु है. इस दौरान महिला को जातिवाचक गालियां दी और धमकी देते हुए आरोपी ने कहा कि जेल से अभी पैरोल पर छुडकर आया हूं. मेरे पीछे लगेंगे तो जान से मार डालूंगा और झूठे अपराध में फंसाने की धमकी दी. इसपर पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी मुकेश गुप्ता व नितीन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश मुलचंद गुप्ता, नितीन मुलचंद गुप्ता व एक महिला (तीनों विलास नगर) यह दफा ३ (१)(सी), ३ (१)(आर), ३(१) (एस), ३ (१)(डब्ल्यू) (२), अनुसूचित जाति, जमाति अधिनियम २००५, सहधारा ५०६ के तहत अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुकेश व नितीन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने दी शिकायत में बताया कि आरोपी उनके पडोस में रहते है. उनके घर के निर्माण कार्य को लेकर विवाद शुरु है. महिला ने इसी बारे में आरोपी महिला से पूछताछ की तब आरोपी महिला ने कहा कि हमने निर्माण कार्य किया है, तुम्हको जो करना है वो कर लो. इसके बाद आरोपी मुकेश ने महिला के घर के सामने रोड पर आकर गालियां देना शुरु की और आरोपी नितीन ने धमकाते हुए कहा कि तुम मुकेश के पीछे मत लगो, वह अभी जेल से सजा काटकर पेरोल पर छूटकर आया है. उनसे परेशानी हो रही है, परिवार के सदस्यों में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है, महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर झूठी रिपोर्ट में फंसाने की धमकी दी है. इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button