पानी के विवाद में चार के खिलाफ एट्रासिटी का अपराध दर्ज
खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के कमालपुर की घटना, आरोपी गिरफ्तार
दर्यापुर/ दि.18 – खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के कमालपुर तरोडा निवासी एक युवक के साथ गांव के चार लोगों ने पानी को लेकर जातिवाचक गालिगलौज करते हुए मारपीट की. पीडित युवक की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून यानी एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर चारों आरोपियों को पुलिस ने गिफ्तार किया है.
सुरेश वारुलकर, प्रमोद वारुलकर, राजेश वारुलकर, निलेश वारुलकर यह दफा 323, 504, 506, 34 सहधारा 3 (1) (आर), 3 (1) (एस), 3 (2) (बीए) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार गिये गए आरोपियों के नाम है. मिली जानकारी के अनुसार पीडित शिकायतकर्ता उमेश आठवले (30, कमालपुर तरोडा) सुबह के समय 8 बजे गांव के बाजार क्षेत्र में स्थित पानी पंप के पास पानी छोडने की बात को लेकर दिनेश इंगले व उमेश आठवले के बीच चर्चा शुरु थी. इस समय आरोपी प्रमोद वारुलकर वहां पहुंचा. उसने उमेश आठवले को गालियां दी. इसी समय आरोपी राजेश, निलेश व सुरेश वारुलकर घटनास्थल पहुंचे. सभी ने लाठियों से उमेश को पीटना शुरु किया. इस बीच चौक पर खडे अन्य लोगों ने उमेश आठवले को वारुलकर परिवार के चंगुल से बचाया. गंभीर घायल अवस्था में सोमवार की दोपहर 2 बजे खल्लार पुलिस थाने पहुंचा. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.