अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नीतेश मेश्राम केस में एट्रासिटी

परिवार के सदस्य को नौकरी

* धर्मपाल मेश्राम का ऐलान
अमरावती/ दि. 11- चांदुर रेलवे के अनुसूचित जाति प्रवर्ग के युवक नीतेश मेश्राम की कथित रूप से पुलिस कस्टडी में हुई मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राज्य अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष धर्मपाल मेश्राम ने मामले में आयपीएस अधिकारी से संपूर्ण जांच करवाने के निर्देश आज बैठक में दिए. बैठक पश्चात स्वयं मेश्राम ने मीडिया को उक्त जानकारी दी और बताया कि नीतेश मेश्राम के एक परिजन को सामाजिक न्याय विभाग द्बारा नौकरी देने कहा गया है. उसी प्रकार सिंचित या असिंचित जमीन भी नियमानुसार दिए जाने के निर्देश धर्मपाल मेश्राम ने दिए हैं.
उन्होंने बताया कि 10 जून 2024 को नीतेश मेश्राम की चांदुर रेलवे पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी. राज्य अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के सामने गत 13 जनवरी की बैठक में यह मामला आया. देखा गया कि घोर लापरवाही के कारण नीतेश मेश्राम की जान गई है. इसलिए एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के निर्देश धर्मपाल मेश्राम ने दिए. उसी प्रकार उसकी जांच आयपीएस अधिकारी से करवाने कहा गया है. जांच का अंतिम निष्कर्ष आने पर आगे कार्रवाई होगी. उल्लेखनीय है कि धर्मपाल मेश्राम दो दिवसीय दौरे पर पधारे. उन्होंने महापालिका में भी कामकाज की समीक्षा की.

Back to top button