हिंदूत्व को प्रज्वलित रखने वाला एटीएस ग्रुप का उपक्रम सराहनीय
धाने पाटील का कथन, झाडू बनाने वाले परिवारों को कराया स्नेहभोज
अमरावती /दि. २३- जरुरतमंद तथा मेहनतकश श्रमिकों का सम्मान कर उनके लिए स्नेह भोजन का आयोजन करने का कार्य सराहनीय है.एचएच-२७ एटीएस ग्रुप द्वारा शिवजयंती पर इस प्रकार से उपक्रम आयोजित करना यानी हिंदूत्व को प्रज्वलित रखने वाला प्रयास है, इस आशय का कथन पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील ने किया. छत्रपति श्री शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर एचएच-२७ एटीएस ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. सर्वप्रथम धाने पाटील के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. पश्चात छत्री तालाब परिसर में झाडू बनाने वाले मेहनतकश कामगार और उनके परिजनों के लिए स्नेह भोज का आयोजन किया गया. तथा उनके साथ उत्सव की खुशियां बांटी. इस अवसर पर पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर ने एचएच-२७ एटीएस ग्रुप के इस उपक्रम की सराहना कर उनका अभिनंदन किया. इस समय श्रीकृष्ण ठाकरे, राजेश नानवानी, प्रा.प्रवीण गुल्हाने, मिलींद सराफ, मनिष किचंबरे, राजू बडगे, सुमित डहाने, विजय घाडगे, ध्यानेश्वर खरबडे, दत्ता पाटणे, नीलेश खोकले, अनिरूद्ध क्षीरसागर, राहुल देशमुख, सेवानिवृत्त जोन अधिकारी मंगेश वाटाणे, संगीता गजभिये, छाया कडू, अरूणा साकरकर, छाया धर्माले, जयश्री निंभोरकर, सोनाली पाटणे, सरिता गिरी, अंजलि प्रमोद पांडे, सहित एटीएस ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे.