अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद राणा को धमकाने के मामले की जांच एटीएस को

पुलिस की कई टीमें भी जुटी जांच में, अंतरराष्ट्रीय लिंक को खंगाला जाएगा

* अंतरराष्ट्रीय नंबर से दी गई थी सांसद राणा को जान से मार देने की धमकी
अमरावती/दि.6 – इन दिनों हिंदूत्व की बात करने के साथ ही भाजपा के साथ अच्छी खासी नजदीकियां साध रही जिले की सांसद नवनीत राणा को विगत दिनों किसी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए जान से मार देने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर सांसद नवनीत राणा की ओर से युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं सांसद नवनीत राणा को इंटरनेशनल फोन नंबर से वॉट्सएप कॉल व ऑडियो मैसेज के जरिए धमकाए जाने के मामले में पाकिस्तान, अफगानिस्तान व अमरीका जैसे देशों के नामों का उल्लेख होने के चलते अब इस मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है. वहीं दूसरी ओर सांसद नवनीत राणा के पति व विधायक रवि राणा ने इस मामले को एमआईएम सांसद असदउद्दीन ओवैसी व इम्तियाज जलील के साथ जोडते हुए इसकी राज्य एवं केंद्रीय एजेंसियों के जरिए सघन जांच कराये जाने की मांग उठाई है.
इस मामले को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 3 मार्च को सांसद नवनीत राणा के मोबाइल पर दोपहर 2.08 बजे वॉट्सएप के जरिए 2.57 मिनट की एक ऑडियो क्लीप भेजी गई. जिसमें सांसद नवनीत राणा के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तेलंगणा के विधायक टी. राजा सिंह को वक्त आने पर देख लेने की धमकी दी गई. इसके बाद दोपहर 2.09 बजे वॉट्सएप पर वाइस कॉल आयी और दूसरी ओर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने अश्लिल गालीगलौज की. इसके उपरान्त 2.13 बजे एक बार फिर वॉट्सएप पर वाईस कॉल आयी, जिसे रिसीव नहीं करने पर तुरंत ही 1.32 मिनट की ऑडियो क्लीप वॉट्सएप पर भेजी गई और धमकाया गया. इसके अपराध 2.14 बजे 4 सेकंड की तथा 2.19 बजे 1.04 मिनट की ऑडियो क्लीप भेजी गई. जिसमें एक बार फिर धमकी के साथ-साथ सांसद नवनीत राणा के लिए बेहद अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया. इसके उपरान्त 3.29 बजे वॉट्सएप पर दो वाइस कॉल आया, तो उसकी ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली गई. दो मिनट की इस वाइस कॉल में भी कॉल करने वाले व्यक्ति ने सांसद नवनीत राणा सहित पीएम मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया तथा उन्हें जान से मार देने की धमकी दी. जिसके उपरान्त सांसद नवनीत राणा के वॉट्सएप अकाउंट के स्क्रीन शॉट तथा सभी ऑडियो क्लीप व वाइस कॉल की रिकॉर्डिंग के साथ राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

* ओवैसी व जलील के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच हो
वहीं इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद नवनीत राणा के पति व विधायक रवि राणा ने कहा कि, विगत दिनों संसद के सत्र में सांसद नवनीत राणा ने भगवान श्रीराम का नाम लेते हुए अपनी बात रखी थी. जिसका एमआईएम के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने विरोध किया था, तो सांसद नवनीत राणा ने वहीं पर ओवैसी को खडे बोल सुना दिये थे. जिसके बाद एमआईएम के ही सांसद इम्तियाज जलील ने छत्रपति संभाजी नगर में आयोजित जनसभा के दौरान सांसद नवनीत राणा के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के साथ ही धमकाने वाले अंदाज में भाषण दिया था. इसके बाद से ही ओवैसी व जलील के समर्थकों द्वारा सांसद नवनीत राणा को फोन करते हुए उन्हें बेवजह परेशान करने का सिलसिला शुरु किया गया. जिसमें से कुछ लोगों ने आपत्तिजनक बातें कहने के साथ ही धमकियां भी दी थी. परंतु सांसद नवनीत राणा ने इन तमाम बातों की अनदेखी की थी. लेकिन अब उन लोगों की हिम्मत इतनी अधिक बढ गई है कि, वे विदेश में बैठे अपने लोगों से धमकी दिलवाने का काम कर रहे है. ऐसे मेें सांसद ओवैसी व सांसद इम्तियाज जलील का पाकिस्तान व अफगानिस्तान के साथ क्या कनेक्शन है. इसकी जांच होनी चाहिए. विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, उन्होंने इस मामले की जानकारी अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व राज्य की पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला को देने के साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी दी है तथा इस मामले की राज्य एवं केंद्रीय एजेन्सियों के जरिए जांच कराये जाने की मांग भी उठाई है. साथ ही विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, वे और सांसद नवनीत राणा ऐसी धमकियों से घबराने वाले नहीं है.

* सांसद राणा की तस्वीरे वायरल करने के मामले में धरा गया सराफा का 62 वर्षीय व्यक्ति
– समझाइश व प्रतिबंधक कार्रवाई के बाद छोडा गया
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सांसद नवनीत राणा की कुछ तस्वीरों को वायरल किये जाने से संबंधित मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सराफा बाजार परिसर में रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति को खोज निकाला. जिसे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद छोड दिया गया.

* 6 माह पहले भी धमकी मामले में पकडा गया था वलगांव का युवक
उल्लेखनीय है कि, करीब 6 माह पहले भी सांसद नवनीत राणा को किसी अज्ञात युवक द्वारा धमकी भरी फोन कॉल की गई थी. उस समय बडी तेजी के साथ मामले की जांच करते हुए पुलिस ने वलगांव में रहन ेवाले एक मराठी भाषिक युवक को खोज निकाला था. जो मनोरुग्ण पाया गया था. उस समय भी पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे समझाइश देकर छोड दिया था. लेकिन इस बार सांसद नवनीत राणा को भेजे गये ऑडियो क्लीप में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है और जिस तरह से पाकिस्तान, अफगानिस्तान व अमरीका जैसे देशों के नामों का उल्लेख किया गया है, उसे देखकर इस बार पुलिस सहित जांच एजेंसियां इसे काफी गंभीरता से ले रही है. यहीं वजह है कि, मामले की जांच एटीएस के सुपुर्द की गई है.

Related Articles

Back to top button