* वरूड के पौनी सक्राजी की घटना
अमरावती/ दि. 13- मैरिज हाल में कूलर में पानी डालने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों गुटों के कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना पावनी सकराजी गांव में हुई.वरुड़ पुलिस ने दोनों गुटों के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायलों को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव के सागर दिलीप बंसोड़( 27, पावनी सकराजी), अमोल रमेश वाघ, सच्चिदानंद नामदेव कोहले एक शादी समारोह में गए थे. वहां विनय श्यामराव गाडगे, वैभव श्यामराव गाडगे और नितिन अजंकर का दूल्हे के साथ झगड़ा हो रहा था, जबकि सागर बंसोड़ और उसके दो दोस्त झगड़ा निपटाने गए थे.
उस समय तीनों संदिग्ध बनसोड और उसके दो अन्य दोस्तों के साथ मारे गए थे. झगड़े में बीच-बचाव करने पर सब्जी उगाने वाली स्टील की बाल्टी से पीटा. अमोल रमेश वाघ, सच्चिदानंद नामदेव कोहले और सागर बंसोड़ नाम के तीन लोग घायल हो गए. वरूड़ पुलिस ने बनसोड़ की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना में विपरीत पक्ष के युवक नितेश शरद अजंकर (उम्र 24) ने शिकायत में कहा कि शादी समारोह के दौरान कैटरर का काम कर रहे बच्चों से बहस करने के बाद आरोपी सच्चिदानंद नामदेव कोहले और शुभम ठाकरे ने उनके साथ मारपीट की. बाल्टी से हमला कर नितेश अजंकर सहित उसके साथी को घायल कर दिया. नीतेश की तहरीर पर वरूद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.