अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंजनगांव वनविभाग के दल पर हमला

बल्लारखेड ग्राम की घटना

* वाहन की तोडफोड, कई दबोचे
अकोला /दि.10- अंजनगांव वनविभाग में बाघ के शिकार की जांच कर रहे दल पर सोमवार को बल्लारखेड ग्राम में लोगों ने हमला कर दिया. भयंकर पथराव में जांच दल बाल-बाल बचा किंतु वाहन की भारी तोडफोड हमलावरों ने कर दी. जिसके बाद पुलिस ने धरपकड अभियान चलाकर कई पत्थरबाजों को हिरासत में लेने का समाचार है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, जंगल महकमे का दल बाघ के शिकार के सिलसिलें में जांच हेतु गया था. अंजनगांव क्षेत्र में पिछले सप्ताह बाघ शिकार का भयंकर मामला उजागर हुआ. बाघ को बकरी में जहर देकर मारने के बाद उसके 3 पंजे और नाखून आदि यह शिकारी ले भागे थे. पुलिस ने 4 स्थानीय लोगों को लिया. सोमवार को जांच दल बल्लारखेड में कुछ लोगों को समन जारी करने के लिए पहुंचा था. उस समय दल पर पथराव किया गया.
अकोट ग्रामीण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हालात काबू किये. एसीपी अनमोल मित्तल ने बताया कि, यह दल बगैर पुलिस सुरक्षा के गांव में पहुंच गया था. जिसके कारण दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि, 8 लोगों को संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है. गांव में अब स्थिति नियंत्रण में है. जनजातिय लोगों में तनाव बढ गया था. गांव वालों ने अधिकारियों पर उनके पारंपारिक उद्योगों को उध्वस्त करने का आरोप लगाया.

Back to top button