अमरावतीमहाराष्ट्र

बार मालिक पुरेकर पर हमला, तीन नामजद

अवैध दारु विक्रेताओं की करतूत

अमरावती/दि.20- ड्राई डे के दिन बार मालिक को जब पता चला कि बंद बार के सामने तीन लोग अवैध शराब बेच रहे है तो वह तुरंत बार पर पहुंचा. जब बार मालिक ने अवैध शराब बेचने वाले तीनों व्यक्तियों को रोका तो तीनों ने उस पर डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना विटाला गांव के पास हुई जो मंगरुल दस्तगिर पुलिस स्टेशन की सीमा में आता है. पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घायल बार मालिक की पहचान पुलगांव के पवन अर्जुन पुरेकर (34) के रूप में हुई है. जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनके नाम बबलू गणेश जोरागले, अमित गणेश जोरागले और प्रशांत है. ये तीनों विटाला में ही रहते है.
जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण इलाकों में चरणबद्ध तरीके से गणेश विसर्जन किया जा रहा है. तदनुसार, उस दिन वहां ड्राई डे रहता है. मंगरुल दस्तगिर पुलिस थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को ड्राई डे था. घायल पवन पुरेकर का विटाला गांव के पास मुख्य सडक पर मधुशाला नामक बार है. 17 सितंबर की रात करीब 10 बजे पवन पुरेकर को सूचना मिली कि, तीन लोग बार के सामने खुलेआम अवैध विदेशी शराब बेच रहे है. सूचना मिलते ही पवन तुरंत बार के सामने आया और उपरोक्त तीनों आरोपियों को अवैध शराब बेचते देखा. जब पवन ने तीनों आरोपियों को शराब बेचने से मना किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपियों के भागने के बाद पवन ने मंगरुल दस्तगिर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button