अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. रवि भूषण पर हमला

अचलपुर के मनोविकृत युवक की करतूत

* कोविड काल में पिता की मौत से पाल रखी थी खुन्नस
अमरावती/दि.13 – कोविड काल के दौरान सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में बनाए गए सरकारी कोविड अस्पताल में सेवा देते हुए हजारों कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉ. रवि भूषण पर आज एक मनोविकृत व्यक्ति ने प्राणघातक हमला करने का प्रयास किया. अचलपुर में रहने वाले वसीम खान नामक इस युवक ने डॉ. रवि भूषण व डॉ. शमा भूषण के पाठ्यपुस्तक मंडल के पास श्रीकृष्ण नगर स्थित अन्नपूर्णा केजीएन अस्पताल में पहुंचकर जबर्दस्त हंगामा व तोडफोड को अंजाम दिया. साथ ही डॉ. रवि भूषण सहित उनकी स्टाफ नर्स के साथ धक्कामुक्की व मारपीट करते हुए उन्हें घायल भी कर दिया. इसके अलावा वसीम खान नामक इस मनोविकृत व्यक्ति ने डॉ. शमा भूषण के साथ ही अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें गालिया व धमकी दी.
जानकारी के मुताबिक अचलपुर निवासी वसीम खान नामक इस युवक के पिता कामदार खान को कोविड संक्रमित हो जाने के चलते पहले अचलपुर के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां पर स्थिति बिगड जाने के चलते उन्हें सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में बनाए गए सरकारी कोविड हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान वसीम के पिता कामदार खान की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. इसके लिए डॉ. रवि भूषण को जिम्मेदार मानते हुए वसीम खान द्बारा उन्हें आए दिन फोन कॉल करते हुए व वॉट्सएप मैसेज भेजते हुए धमकी दी जाने लगी थी. जिसकी शिकायत डॉ. रवि भूषण द्बारा गाडगे नगर पुलिस थाने में इससे पहले भी दर्ज कराई गई थी और गाडगे नगर पुलिस ने वसीम खान नामक उक्त युवक को बुलाने के साथ ही समझा-बुझाकर वापिस भेजा था. लेकिन इसके बावजूद भी वसीम की हरकतें नहीं रुकी और अब उसने अपनी खुन्नस निकालने के लिए डॉ. रवि भूषण के अस्पताल में घूसकर तोडफोड व हंगामा करने के साथ ही उन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत व अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. वहीं गाडगे नगर पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही वसीम खान को ऐहतियात के तौर पर अपनी हिरासत में ले लिया था.

Related Articles

Back to top button