अमरावतीमुख्य समाचार

वन अधिकारी पर हमला

पकडे गए मवेशी छुडाने की कोशिश

* वान परिक्षेत्र की घटना, 10 आरोपी नामजद
चिखलदरा/दि.7- वान परिक्षेत्र अकोट में जंगल से अवैध रुप से ले जा रहे मवेशी पकडने पर तस्करों ने वन अधिकारी पर धावा बोला. मवेशी छुडाने की कोशिश की. जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने वन अधिकारी मदन लोखंडे की शिकायत पर 10 आरोपियों को नामजद किया है. विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है.
घटना 3 जुलाई की रात 1.30 बजे की है. वान परिक्षेत्र कार्यालय पश्चिम क्षेत्र में वन अधिकारी मदन लोखंडे अपने कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे. उस समय उन्हें जंगल में अवैध रुप से मवेशी तस्करी करते कुछ लोग दिखाई दिए. उनसे 48 मवेशी जब्त किए. वनपरिक्षेत्र में यह मवेशी रखे गए. शिकायत के अनुसार आरोपी तस्कर मवेशी छुडाने आए और मदन लोखंडे तथा वन कर्मचारियों से झटापट करने लगे. मवेशी छुडाकर ले जाने की कोशिश की. रोकने पर उन्होंने लोखंडे और साथियों को हम तुम्हे देख लेंगे, तुम जंगल के बाहर निकालो हम जान से मार डालेंगे ऐसी धमकी देते हुए गालीगलौच की.
पुलिस ने शिकायत पर आरोपी शेख रईस शेख रशीद, इम्तियाज जमदार सुलतान, सोहेल जमदार, शेख सुलतान शेख सलीम, जाफरुद्दीन अजहरउद्दीन, साजिद खान मुश्ताक खान, अब्दुल सद्दाम अब्दुल रउफ, शेख अनवर शेख रउफ, शेख आरीफ शेख महबूब, फाजील बेग अखिल बेग प र दफा 143, 147, 148, 149, 186, 353, 504, 506 के तहत गुनाह दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button