अमरावती

हरियाली होटल बार मैनेजर पर हमला

युवक को लिया हिरासत में

अमरावती/ दि.31– राजापेठ थाना क्षेत्र में स्थित सातुर्णा के हरियाली बार के मैनेजर पर चाकू से हमला किये जाने की घटना सामने आयी है. राजापेठ पुलिस ने हमलावर युवक आदेश उर्फ आजाद सूर्यवंशी को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार माया नगर में रहने वाले गजानन दही हरियाली होटल बार का मैनेजर है. 29 दिसंबर की रात 11.30 बजे के करीब मैनेजर जब होटल बंद रह रहा था. इसी दरमियान बार में दो पार्टी के बीच जमकर झगडा हुआ और आरोपी आदेश उर्फ आजाद सूर्यवंशी नीचे गिर गया. गजानन दही उसे उठाने के लिए गया तो आरोपी आदेश ने उसके पास रखा चाकू निकालकर गजानन के पेट पर हमला कर दिया. जिसमें गजानन घायल हो गया. राजापेठ पुलिस ने गजानन दही की शिकायत पर आदेश उर्फ आजाद सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है.

Back to top button