राकांपा शहराध्यक्ष अंकुश घारड पर हमला
घटिया दर्जे का काम जारी रहने की शिकायत करने पर किया गया हमला

मोर्शी /दि.12– घटिया दर्जे का काम होने की शिकायत करने पर ठेकेदार के सुपरवायजर ने राकांपा शहराध्यक्ष अंकुश घारड पर हमला कर दिया. इस घटना के निषेधार्थ पुनर्वसन कालोनी के संतप्त नागरिक एसडीओ कार्यालय पहुंचे. संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डालकर सुपर वायजर पर कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. कार्रवाई न होने पर 15 अप्रैल को सडक पर उतरकर एक दिवसीय आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
राज्य सरकार ने मोर्शी शहरा के विकास के लिए सुवर्ण जयंती नगरोत्थान योजना के तहत सडक निर्माण के लिए करोडों रुपयों की निधि मंजूर की है. जिसमें प्रभाग नं. 9 से अमरावती अप्रोच रोड का कांक्रिटीकरण करना, दोनों साइड से गटर का काम और पेविंग ब्लॉक लगाना आदि काम के लिए 4.52 करोड रुपए मंजूर किये गये. लेकिन नगर परिषद के माध्यम से किया जा रहा यह काम काफी घटिया दर्जे का हो रहा है, ऐसी शिकायत समाजसेवक तथा राकांपा अजीत पवार गुट के शहराध्यक्ष अंकुश घारड ने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल और जिलाधिकारी सौरभ कटियार व मुख्याधिकारी के पास 26 मार्च को दाखिल की थी. इस शिकायत पर प्रशासन ने कोई भी दखल नहीं ली. संबंधित ठेकेदार ने 10 अप्रैल को सडक का निर्माण कार्य शुरु कर दिया. ठेकेदार के सुपरवायजर शाहीद शेख ने अंकुश घारड से शिकायत करने पर विवाद कर उस पर हमला कर दिया और गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. अंकुश घारड की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने सुपरवायजर शाहीद शेख के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (2), 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना के निषेधार्थ एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर जनआंदोलन छेडने की चेतावनी पुनवर्सन कालोनी के नागरिकों ने दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में नीलेश गंथले, सचिन माथनकर, हरीश नासरे, धीरज महल्ले, गौरव सोनारे, सौरभ काले, सूरज महल्ले, मयूर वाघमारे, परिमल माकोडे, स्वप्निल निंभोरकर, नीलेश गोमकाले, अनवर खान, लोकेश माकोडे, राज माकोडे, शेखर समेत सैकडों कार्यकर्ताओं का समावेश था.